Fri, Dec 26, 2025

Bank FD Scheme: इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, नई मानसून स्पेशल स्कीम लॉन्च, एफडी पर भी बढ़ाया ब्याज, देखें खबर 

Published:
मानसून स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में  दो टेन्योर शामिल हैं। 399 दिन के एफडी पर 7.75% ब्याज मिल रहा है।
Bank FD Scheme: इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, नई मानसून स्पेशल स्कीम लॉन्च, एफडी पर भी बढ़ाया ब्याज, देखें खबर 

Bank FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। 3 करोड़ रुपये के कम के डिपॉजिट के लिए नई दरें 15 जुलाई से प्रभावी हैं। साथ ही नई मानसून स्पेशल स्कीम लॉन्च की है। इसका नाम “बॉब मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम” है, जिसपर अन्य  टेन्योर के मुकाबले ज्यादा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।