Bank FD: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जो भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम चला रहा है। स्कीम का नाम “एसबीआई वीकेयर स्कीम (We Care Scheme) है। यदि आप बचत की योजना बना रहे हैं तो यह योजना आपकी मदद कर सकता है।
स्कीम के बारे में
स्कीम के तहत 5-10 साल के अवधि पर तगड़ा ब्याज मिल रहा है। दरें 7.50 फीसदी है। जो अन्य एफडी की तुलना में 0.50 ज्यादा है। बता दें कि 7 दिनों से लेकर 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक फिलहाल सीनियर सिटीजंस को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। न्यूनतम निवेश अवधि 5 साल और अधिकतम 10 साल है।
कब तक उठा सकते हैं लाभ?
60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। वरिष्ठ नागरिक 30 सितंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद योजना बंद हो सकती है। बता दें कि वीकेयर स्कीम 30 जून को क्लोज होने वाला था। लेकिन बैंक ने इसे 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया।
बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट्स
एसबीआई वर्तमान में एक साल से दो साल के अवधि पर 7.30%, 2 साल और 3 साल से कम के एफडी पर 7.50% और 3 साल-5 साल से कम के एफडी पर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है।