Bank FD Rate Hike: रिजर्व बैंक ने अप्रैल में रेपो रेट में कोई इजाफा नहीं किया था। लेकिन इसके बावजूद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। हाल ही में प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से पंजाब और सिंध बैंक (Punjab And Sindh Bank) ने एफडी के ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। नई दरें लागू भी हो चुकी हैं। ग्राहक ऑनलाइन/बैंक की शाखा में जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
बैंक 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर 2.80 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। तीन स्पेशल एफडी की पेशकश की गई है, जिसपर ब्याज भी अच्छा-खासा मिल मिलेगा। 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी, 555 दिनों की एफडी पर 7.35 और 601 दिनों की FD पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों को Fixed Deposit पर ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.15 फीसदी अधिक लाभ होगा। 7-30 दिनों की एफडी पर 2.8%, 31-45 दिन की एफडी पर 3.00%, 46-90 दिनों की एफडी पर 4.60%, 91-179 दिनों की एफडी पर 4.75% और 180-364 दिनों की एफडी पर 6.00% ब्याज दर मिल रहा है।इसके अलावा 1 साल से लेकर 399 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है।