Bank Holiday: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। कई राज्यों में 23 मई से लेकर लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन सुविधाएं और एटीएम के जरिए कैश विड्रॉल की सेवाएं लागू रहेगी। ऐसे में जिन लोगों को बैंक जाकर कोई काम करवाना है, उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है।
23 मई को इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी
23 मई यानि आज अगरतला (Tripura), आइजोल (मिजोरम), बेलापुर (महाराष्ट्र), भोपाल (मध्यप्रदेश), चंडीगढ़, देहरादून (उत्तराखंड), ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), जम्मू, कानपुर (यूपी), कोलकाता, मुंबई (पश्चिम बंगाल), नागपुर (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झरखंड), शिमला (हिमाचल प्रदेश), श्रीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंकों में छुट्टी है।
24 मई को इन राज्यों में अवकाश
24 मई शुक्रवार को कई राज्यों में नजरुल जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय अवकाश रहेगा। त्रिपुरा और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
25-26 मई को देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
25 मई को कई राज्यों में लोकसभा चुनाव का 6वां चरण है। इस दिन महीने का चौथा शनिवार भी है। देशभर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं 26 मई को रविवार होने के कारण बैंक में कामकाज बंद रहेंगे।
मई में 14 दिन बैंक बंद
मई में 31 दिनों में से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें 5, 11, 12, 19, 25 और 26 मई को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा मजदूर दिवस, लोकसभा चुनाव, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा और अन्य कई त्योहारों की छुट्टियाँ भी लिस्ट में शामिल हैं।
मई 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट
- 1 मई- मजदूर दिवस
- 7 मई-लोकसभा चुनाव
- 8 मई- रबिन्द्रनाथ टैगोर जयंती
- 10 मई-अक्षय तृतीया/बसव जयंती
- 16 मई- राज्य दिवस
- 20 मई- लोकसभा चुनाव
- 23 मई- बुद्ध पूर्णिमा
- 25 मई- लोकसभा चुनाव