पंजाब नेशनल बैंक देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। जो कस्टमर को अनेक सेवाएं ऑफर करता है। यदि पीएनबी में आपका बैंक लॉकर (Bank Locker Rules) है, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। एक बार फिर बैंक ने संबंधित सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। इससे संबंधित नोटिस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। स्मॉल और मीडियम लॉकर के लिए शुल्क में कटौती की गई है। इस फैसले से लाखों ग्राहकों को फायदा होने वाला है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी लॉकर सर्विस चार्जेस में बदलाव किया गया था।
नोटिस के मुताबिक लॉकर के लिए नए शुल्क नोटिस जारी होने के 30 दिन बाद यानि 15 नवंबर के बाद लागू होंगे। लॉकरधारकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। संशोधन के बाद भी लॉकर के साइज और लोकेशन के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। बैंक ने लार्ज, वेरी लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर से संबंधित फीस में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
क्या-क्या बदलने वाला है?
ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्मॉल साइज लॉकर का शुल्क 1000 रुपये से घटाकर 750 रुपये कर दिया गया है। वहीं से सेमी अर्बन क्षेत्र के लिए शुल्क को 1500 रुपये से घटकर 1150 रुपये करने का फैसला बैंक ने लिया है। वहीं अर्बन/मेट्रो क्षेत्र के लिए फीस 2000 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दी गई है। मीडियम साइज का लॉकर चुनने पर अब ग्रामिक क्षेत्र के ग्राहकों को 1900 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जो पहले 2500 रुपये था। सेमी अर्बन क्षेत्र के लोगों को 2250 रुपये फीस देनी होगी, जो वर्तमान में 3000 रुपये है। अर्बन और मेट्रो शहरों के लिए मीडियम साइज लॉकर की फीस 3000 निर्धारित की गई है, जो वर्तमान में 4000 रुपये है।
बड़े साइज़ के लॉकर पर लगेगा इतना चार्ज
लार्ज साइज़ लॉकर पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को अभी भी 2500 रुपये एनुअल चार्ज का भुगतान करना होगा। सेमी अर्बन क्षेत्र के लिए शुल्क 3000 रुपये और अर्बन/ मेट्रो शहरों के लिए 5500 रुपये होगा। वेरी लार्ज बैंक लॉकर के लिए ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्र के ग्राहकों को 6000 रुपये और अर्बन/मेट्रो शहर के लोगों को 8000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। एक्स्ट्रा लार्ज बैंक के लिए सभी क्षेत्र के ग्राहकों को 10,000 रुपये एनुअल चार्ज लगेगा।
शुल्क में देरी होने पर लगेगा जुर्माना
यदि कोई व्यक्ति लॉकर किराए के भुगतान में देरी करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। 1 साल की देरी पर एनुअल रेंट की 25% पेनल्टी लगेगी। एक से 3 साल तक की देरी पर एनुअल रेट का 50% जुर्माने रूप में भरना होगा। वहीं 3 साल से अधिक की देरी पर लॉकर को तोड़ दिया जाएगा।
FOR WEBSITE CHANGES NOTICE




