Banking News: भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने एटीएम से जुड़ी नई सेवा शुरू कर दी है। जिसके जरिए ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटफेस (UPI) के जरिए एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इस सर्विस का नाम इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (Interoperable Cardless Cash Withdrawl) है। इसी के साथ बीओबी यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला सरकारी बैंक बन चुका है।
नकद राशि निकालने की सीमा
इस सुविधा का लाभ भीम यूपीआई यूजर्स और अन्य यूपी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को होगा। वे बिना डेबिट कार्ड केवल स्कैन कर नकद राशि निकाल पाएंगे। हालांकि ट्रांजेक्शन के लिए एक सीमा भी निर्धारित की गई है। BOB के मुख्य डिजिटल ऑफिसर के मुताबिक ग्राहक ICCW सुविधा के जरिए दिन में 2 बार पैसे निकाल पाएंगे। साथ ही एक बार में केवल 5000 रुपये तक की राशि विदड्रॉल करने की अनुमति होगी।
ऐसे करेगा काम
आईसीसीडब्ल्यू सुविधा का लाभ उठाने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में जाकर कैश विदड्रॉल करते समय “UPI Cash Withdrawl” का विकल्प चुनना होगा। फिर एटीएम स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, इसे अपने यूपीआई ऐप से स्कैन करना होगा और पिन दर्ज करना होगा। फिर अमाउन्ट दर्ज करें।