MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

काम की खबर: नवंबर में बदल जाएंगे कई बैंकिंग नियम, खाताधारक जरूर जान लें

नवंबर का महीना खाताधारकों के लिए खाफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। नई नए नियम लागू होने वाले हैं। एसबीआई और पीएनबी ने कुछ सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है। नॉमिनेशन को लेकर आरबीआई ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है। 
काम की खबर: नवंबर में बदल जाएंगे कई बैंकिंग नियम, खाताधारक जरूर जान लें

नवंबर में बैंकिंग से जुड़े कई नियम (Banking New Rules) बदलने वाले हैं। इस लिस्ट में लॉकर चार्ज, नोनिमेशन सुविधा और क्रेडिट कार्ड शामिल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। पीएनबी लॉकर शुल्क में बदलाव करने जा रहा है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नॉमिनेशन के लिए नए दिशा-निर्देश 28 अक्टूबर को जारी किए हैं। इसका असर लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा। इसलिए खाताधारकों को इन बदलावों की जानकारी होनी चाहिए।

नवंबर में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने राज्यवार हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। इसलिए ग्राहकों को सही समय जरूरी काम निपटाने की सलाह दी जाती है। 1 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कुट, हरियाणा डे और कन्नड़ राज्योत्सव को लेकर सभी बैंक बंद रहेंगे। 2 नवंबर को गुजरात में विक्रम संवत/न्यू ईयर डे को लेकर छुट्टी रहेगी। 5 नवंबर को उड़ीसा पंजाब और सिक्किम में कार्तिक पूर्णिमा के कारण में बैंक बंद रहेंगे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यदि कोई व्यक्ति थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करता है, तो उसे ट्रांजेक्शन अमाउंट के एक प्रतिशत फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि कॉलेज या स्कूल के वेबसाइट वेबसाइट या POS मशीन से सीधा शुल्क भुगतान करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। प्रत्येक 1000 रूपते से अधिक वॉलेट लोड ट्रांजेक्शन पर एक प्रतिशत चार्ज भरना होगा। यह बदलाव 1 नवंबर से लागू होने जा रहा है।

पीएनबी लॉकर के नियम 

पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर सर्विस चार्ज से संबंधित बदलाव किए हैं, जो 16 नवंबर के बाद लागू होने वाले हैं। नियमों के तहत ग्राहकों को स्मॉल और मीडियम लॉकर  के लिए कम शुल्क का भुगतान करना होगा। चार्ज  क्षेत्र पर भी निर्भर करेगा। स्मॉल लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 750 रुपये शुल्क लगेगा। सेमी अर्बन के लिए फीस 1150 रुपये और अर्बन या मेट्रो के लिए एक 1500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। मीडियम साइज़ लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 1900 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जो पहले 2500 रुपये था।  सेमी अर्बन के लिए शुल्क 3000 रूपये से घटाकर 2250 रुपये  किया गया है। वहीं  अर्बन और मेट्रो शहर क्षेत्र के लिए फीस 4000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये करने का ऐलान पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने किया है।

नॉमिनेशन से जुड़े नए नियम 

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नॉमिनेशन सुविधा से संबंधित नई गाइडलाइंस जारी की है, जो 1 नवंबर से लागू होंगे। सभी ग्राहकों और बैंकों को इसका पालन करना होगा। नियमों के तहत अब ग्राहकों को चार नॉमिनी बनाने की सुविधा मिलेगी।  एक साथ और क्रमिक नामांकन का ऑप्शन दिया जाएगा। लॉकर के लिए केवल क्रमिक नामांकन की सुविधा मिलेगी। आरबीआई ने सभी बैंकों को यह बदलाव लागू करने के लिए एक सिस्टम सुनिश्चित करने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कस्टमर को नॉमिनी न चुने का विकल्प भी दिया जाएगा।