बैंक दे रहे हैं सस्ते में Home Loan, अब तक नहीं खरीदा घर तो शुरू कर दें तैयारी

अगर आप लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं लेकिन चिंता में हैं कि रेपो रेट की वजह से EMI का बोझ ज्यादा पड़ने वाला है तो आज कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानेंगे जो कम ब्याज ले रहे हैं।

Home loan : हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ा दिया है, जिससे होम लोन (Home Loan) पर लगने वाली ब्याज दर भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में यह घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए थोड़ी निराश कर देने वाली बात है।

बैंक दे रहे हैं सस्ते में Home Loan, अब तक नहीं खरीदा घर तो शुरू कर दें तैयारी

अब आप भी लोन लेकर अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको EMI का ज्यादा बोझ भी वहन नहीं करना पड़ेगा। एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक जैसे बहुत से बैंक हैं, जो होम लोन के लिए अब भी कम ब्याज ले रहे हैं।

वर्तमान में इतने प्रतिशत है ब्याज

वर्तमान में होम लोन की ब्याज दर में काफी बढ़ोतरी हो गई है। आरबीआई ने मई 2022 से रेपो रेट में छह बार बढ़त की है, जिससे 250 आधार अंक यानी 2.50 प्रतिशत की बढ़त हुई है। नई मौद्रिक नीति के तहत रेपो रेट में कुल 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है और अब यह 6.50 प्रतिशत हो गई है। इससे ज्यादातर बैंकों का होम लोन इन्टरेस्ट रेट 9 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। वहीं, कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो 8.60 प्रतिशत या इसके आसपास का इन्टरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।

इन बैंकों में मिल सबसे कम Interest Rate

  • एक्सिस बैंक: 8.75%
  • कोटक महिंद्रा बैंक: 8.65%
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.6%
  • इंडियन ओवरसीज बैंक: 8.6%
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 8.6%
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 8.55%
  • बजाज फिनसर्व: 8.6%
  • आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस: 8.75%

बता दें कि होम लोन को लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का सही होना बेहद जरूरी है, यह आपके ब्याज दरों को भी तय करने में मदद करता है। क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर भी कहा जाता है।

अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आपको कम स्कोर वाले लोगों की तुलना में सस्ती ब्याज दर पर होम लोन मिल जाएगा। वहीं, अगर आपका स्कोर कम होगा तो ब्याज दरें उतनी ही अधिक होंगी।