Bank FD: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तीन दिवसीय एमपीसी बैठक 6 दिसंबर शुक्रवार को खत्म होगी। कई बड़े फैसला आरबीआई ले सकता है। रेपो रेट को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। दरों में बदलाव होने पर एफडी और लोन के ब्याज दरों में बैंक बदलाव करते हैं। हालांकि इससे पहले कई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के इन्टरेस्ट रेट में संशोधन कर दिया है। दरें प्रभावी भी हैं।
इस लिस्ट में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही बैंक शामिल हैं। पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी (Fixed Deposit) के दरों में बदलाव किया है। वहीं कर्नाटक बैंक, आईडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए नए रेट लागू कर दिए हैं।
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 7.40% ब्याज मिल रहा है। 180 दिन के सभी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है।
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक ने फिक्स्ड डिपाज़ट के लिए नई ब्याज दरें एमपीसी बैठक के फैसले से पहले ही लागू कर दी है। 2 दिसंबर से नए रेट लागू हैं। ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर 3.50% से 7.50% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 4% से लेकर 8% है।
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
आईडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह ही फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3% से 7.90% तक ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 3.5% से लेकर 8.40% है।
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
इस प्राइवेट बैंक ने भी मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नए रेट 26 नवंबर से प्रभावी है। सामान्य नागरिकों 3.5% से लेकर 7.99% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4% से लेकर 8.49% है।