Fri, Dec 26, 2025

नए साल से पहले इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को गिफ्ट, बढ़ाया FD पर ब्याज, होगी मोटी कमाई

Published:
Last Updated:
नए साल से पहले इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को गिफ्ट, बढ़ाया FD पर ब्याज, होगी मोटी कमाई

FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट बचत करने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है। इसमें फायदा भी बहुत होता है। कई बैंक हैं ऐसे हैं, जो आपके ग्राहकों एफडी पर अच्छी-खासी ब्याज दर देते हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में वृद्धि कर दी है। जिसका बोझ कर्ज लेने वाले लोगों पर पड़ा। वहीं दूसरी तरफ कई बैंकों ने राहत देते हुए एफडी के ब्याज में वृद्धि की है। इस लिस्ट में एचडीएफसी, एसबीआई और अन्य कई बड़े बैंक शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब केनरा बैंक (Canara Bank) भी शामिल हो चुका है।

इस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज में वृद्धि का ऐलान कर दिया। कुल 55 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाईट के अनुसार नई दरें 19 दिसंबर सोमवार से लागू होंगी। अलग-अलग अवधि वाली FD के लिए ब्याज दर भी अलग ही निर्धारित की गई है।

7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। और वरिष्ट नागरिकों ओ 6.50 प्रतिशत ब्याज दरों का लाभ होगा। वहीं 7 से 45 दिनों की एफडी पर 3.25%, 666 दिनों वाली एफडी पर 7%, 46-179 दिनों के लिए 4.50% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर मिलने वाला इन्टरेस्ट रेट 6.25% से बदकर 6.75% हो चुका है।