Bank FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट को बचत के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके जरिए आप अपने बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं। कई ऐसे बैंक हैं जो वर्तमान में बच्चों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं। अच्छा ब्याज भी ऑफर कर रहे हैं।
रेगुलर एफडी के तुलना में इन एफडी योजनाओं के तहत कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक समेत कई बड़े बैंक इस लिस्ट में शामिल हैं। माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं। ताकि जरूरत के समय आर्थिक परेशानी न हो। इन स्कीम में बार-बार निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
बच्चों के लिए एसबीआई एफडी (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बच्चों के लिए खास एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। जिसमें निवेश की न्यूनतम 1000 रुपये है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। हालांकि कि 2 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने पर यह बल्क डिपॉजिट कहलाएगा। इसपर 3% से लेकर 7.10% ब्याज मिलता है। कम से कम 6 महीने और अधिकतम 10 साल तक का टेन्योर बैंक ऑफर कर रहा है।
यस बैंक एफडी (Yes Bank)
प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक भी बच्चों के लिए एफडी स्कीम चला रहा है। जिसमें 7 दिन से लेकर 10 साल का टेन्योर मिलता है। ब्याज दर 3.25% से लेकर 7.50% तक है। निवेश की न्यूनतम सीमा 10,000 रुपये है। अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
पीएनबी स्पेशल एफडी स्कीम (PNB Special FD For Kids)
पंजाब नेशनल बैंक भी बच्चों के लिए खास एफडी स्कीम चल रहा है, जिसका नाम “पीएनबी उत्तम नॉन कॉलेबल टर्म डिपॉजिट स्कीम” है। इसका लाभ 10 वर्ष के बच्चे भी उठा सकते हैं। निवेश की सीमा 15 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये है। 91 दिन से लेकर 10 साल का टेन्योर मिलता है।
केनरा बैंक स्पेशल एफडी (Canara Bank Fixed Deposit)
पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक भी बच्चों के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चल रहा है। जिसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। योजना के तहत 7 दिन से लेकर 10 साल तक का टेन्योर बैंक ऑफर करता है। ब्याज दर 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.15% तक है।
एचडीएफसी बैंक एफडी (HDFC Bank Kids FD)
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक भी “एचडीएफसी बैंक किड्स एडवांटेज अकाउंट” नाम से खास स्कीम चल रहा है। सेविंग अकाउंट में 35000 रूपये या इससे अधिक बैलेंस होने पर जमाराशि से 25,000 रुपये से अधिक की राशि अपने आप फिक्स डिपॉजिट में बदल जाती है। टेन्योर 1 साल और 1 दिन होता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी स्कीम, फंड, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)