Tue, Dec 30, 2025

IT Department Action: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगाया 4.68 करोड़ का जुर्माना, ये है वजह

Published:
लर्सन एंड टुर्बो लिमिटेड पर आयकर विभाग ने 4.68 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने विभाग के खिलाफ अपील दायर करने की बात कही है।
IT Department Action: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगाया 4.68 करोड़ का जुर्माना, ये है वजह

Income Tax Department Action: चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है। राम मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कंपनी “लर्सन एंड टुर्बो लिमिटेड (L&T Limted) पर आईटी डिपार्टमेंट ने 4.98 करोड़ से रुपये अधिक का जुर्माना लगाया है इस एक्शन का असर शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है।

क्यों लगा जुर्माना?

इस बात कि जानकारी कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी और कहा कि “आयकर विभाग ने पूर्ववर्ती एल एंड टी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड की कार्यवाही को लेकर 4,68,91,352 रुपए का जुर्माना लगाया है।” बता दें कि L&T हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड पहले एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी थी, जिसका विलय 1 अप्रैल 2021 को कंपनी में हो गया था।

आईटी विभाग के खिलफ दायर करेगा अपील

कंपनी ने शुल्क से असहमति जताते हुए विभाग के एक्शन के खिलाफ अपील दायर करने की बात कही है। 27 डॉलर की यह बहुराष्ट्रीय कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं से जुड़ी हुई है।

शेयर मार्केट में दिख सकता है असर

एल एंड टी लिमिटेड का शेयर बाजार में मार्केट कैप 5,04,177.35 करोड़ रुपये है। निवेशकों को शेयरों से काफी मुनाफा भी हुआ। कंपनी ने एक साल में 65% तक रिटर्न भी दिया है। 6 महीने करीब 20%, 2 साल में 122% और 3 साल में 150% रिटर्न दिया। 31 मई को इस कन्स्ट्रक्शन कंपनी के शेयर 0.89 % की वृद्धि के साथ बंद हुआ था, शेयरों का लेवल बढ़कर 3667.40 तक देखा गया। पिछले 5 दिनों में शेयर में 41 अंक की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं बीते एक महीने में शेयर 5% तक बढ़ा।