Bank Alert : इन यूजर्स को Cashback SBI Card ने दिया बड़ा झटका, कैशबैक मिलना मुश्किल, ये सर्विस भी होगी बंद

Kashish Trivedi
Updated on -

Cashback SBI Card : कैशबैक एसबीआई कार्ड ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है। Cashback SBI Card पर मिलने वाली कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज बेनेफिट्स को बंद करने का निर्णय कर लिया है। ये फैसला अगले महीने की पहली तारीख यानी कि 1 मई से ही लागू हो सकता है। इस फैसले के फाइनल होने के बाद 21 एयरपोर्ट्स और 42 लाउंज पर ये सेवा मिलना बंद हो जाएगी। अब इन जगहों पर कैशबैक एसबीआई कार्ड यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

डिस्काउंट पर भी असर

लाउंज एक्सेस खत्म करने के बाद कार्ड कंपनी यानी कि कैशबैक एसबीआई कार्ड ने कैशबैक लिमिट भी तय करने का फैसला किया है। ऑन लाइन और ऑफ लाइन खर्च पर अब मैक्सिम लिमिट 5 हजार तक हो सकती है। इसके अलावा कुछ कैटेगरीज जैसे ज्वैलरी, स्कूल, एजुकेशन सर्विसेज, यूटिलिटीज, गिफ्ट्स, इंश्योरेंस सर्विसेज पर कैश बैक बेनिफिट्स बंद होंगे।

Bank Alert : इन यूजर्स को Cashback SBI Card ने दिया बड़ा झटका, कैशबैक मिलना मुश्किल, ये सर्विस भी होगी बंद

फैसले की वजह

SBI Card की सेहत लगातार कम हो रही है। ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। इस कंपनी का कारोबर लगातार गिरावट की ओर है। पिछले कुछ क्वार्टर का बिजनेस देखें तों जून 2021 में 45 फीसदी का कारोबार हुआ, जो दिसंबर 2022 तक गिरकर 24 फीसदी ही रह गया। यील्ड में भी कमी देखी गई है। इसी टाइम पीरियड के दौरान 22.4 परसेंट से फिसलकर यील्ड 16.4 परसेंट पर आ गई है।

दिसंबर 2022 वाली तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन अपने निचले स्तर पर पहुंच गया था। एसेट क्वालिटी का सवाल करें तो इसकी ग्रॉस एनपीए में इजाफा हुआ और ये 2.22 फीसदी हो गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News