क्या आप भी अपनी नौकरी से उतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं जितनी आपकी जरूरत है और इसके लिए आप कोई साइड बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं जिसे शुरू करके आप अपनी सेविंग्स को बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस बिजनेस से इतना पैसा भी कमा सकते हैं कि आप अपने हर शौक पूरे कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे नौकरी के साथ शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस की डिमांड भी बेहद ज्यादा होती है, जिससे यह बिजनेस कभी भी धीमा नहीं होगा।
आज के समय में ज्यादातर लोग बिजनेस की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि बिजनेस उन्हें ज्यादा कमाई के अवसर देता है, साथ ही साथ स्वतंत्रता भी। आप अपने बिजनेस से मोटा पैसा बना सकते हैं और आप पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं होता है। चलिए जानते हैं यह बिजनेस आइडिया क्या है।
जानिए क्या है यह बिजनेस आइडिया
आज जिस बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं वह अगरबत्ती बनाने का है। आप इसे घर बैठे शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। अगरबत्ती की डिमांड बेहद ज्यादा है और नवरात्रि, शादी, दिवाली जैसे सीजन में तो यह और भी बढ़ जाती है। धार्मिक आयोजनों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी डिमांड सालभर बनी रहती है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप हमेशा के लिए कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा तकनीक की जरूरत भी नहीं होती और इसमें किसी खास इक्विपमेंट की आवश्यकता भी नहीं होती है। इस बिजनेस को बेहद कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और मोटी कमाई की जा सकती है।
कैसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस
दरअसल इसके लिए आपको प्रक्रिया को ध्यान से समझना होगा। बता दें कि इसके रॉ मटेरियल में पाउडर, चारकोल पाउडर, बसनर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जिलेटिन पेपर और शॉर्टेस्ट पैकिंग मटेरियल की आवश्यकता होती है। आप थोक में इसके लिए कच्चा माल खरीद सकते हैं। इसके बाद आप अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
कितना करना होगा निवेश?
हालांकि इसे बनाने के लिए कई तरह की मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें मिक्सर मशीन, ड्रायर मशीन और में प्रोडक्शन मशीन शामिल हैं। भारत में मशीनों की कीमत ₹35,000 से ₹1,75,000 तक जाती है। बता दें कि एक ऑटोमैटिक मशीन एक दिन में लगभग 100 किलो अगरबत्ती बना सकती है। अगर आप इसे हाथ से बनाते हैं तो ₹15,000 से भी कम में काम शुरू किया जा सकता है। हालांकि बिजनेस के लिए मशीन लेना ज्यादा सही रहेगा।
कितनी होगी कमाई?
बता दें कि इस बिजनेस के लिए आप सरकार की ओर से लोन भी ले सकते हैं। सरकार लघु उद्योग के लिए लोन देती है। दरअसल भारत सरकार का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत बनाना है। इसके लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है। खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन के प्रोग्राम के तहत आपको लोन मिल सकता है। बता दें कि इस बिजनेस से मोटी इनकम की जा सकती है। अगर आप 40 लाख रुपए का सालाना बिजनेस करते हैं तो 10 प्रतिशत फायदे के साथ आप ₹4,00,000 कमा सकते हैं। यानी हर महीने ₹35,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।





