MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, नौकरी के साथ ही कर दें शुरू, जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या आप भी इस महंगाई के दौर में अतिरिक्त पैसा कमाने की सोच रहे हैं? क्या आप अपना खुद का छोटा-मोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, जो नौकरी के साथ भी किया जा सके? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल संभव है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं जिसे आप नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं और मोटी रकम कमा सकते है।
इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, नौकरी के साथ ही कर दें शुरू, जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि नौकरी के पैसे से घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। नौकरी से हम अपने कई तरह के शौक पूरे नहीं कर सकते। ऐसे में कई लोग बिजनेस का सहारा लेते हैं। अक्सर लोग इसे नौकरी के साथ भी करते हैं ताकि नौकरी के अलावा भी एक्स्ट्रा इनकम हो सके। अगर आप भी इन्हीं में से हैं और बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसे आप नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल, आज जो बिजनेस हम आपको बताएंगे उसे आप सुबह या शाम, कभी भी कर सकते हैं। जब आपकी नौकरी खत्म होती है और आपके पास थोड़ा समय होता है, तो इस काम को किया जा सकता है। इसके अलावा इस काम को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा। यह थोड़े ही निवेश में शुरू किया जा सकता है।

जानिए क्या है यह बिजनेस आइडिया

बिजनेस आइडिया की बात की जाए, तो आज हम आपके लिए जो बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, वह घर बैठे अचार बनाने का है। आप अचार के बिजनेस से मोटा पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं। लगभग ₹10,000 के निवेश से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप आसानी से हर महीने लगभग ₹30,000 से ज्यादा कमा सकते हैं। आप इस बिजनेस की मदद से साल के लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते हैं, जहां आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चैनल में भी भेज सकते हैं।

कैसे शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस?

अब सवाल आता है कि आप अचार बनाने के बिजनेस को शुरू कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आप थोक में सामान खरीद सकते हैं। आप मसाले थोक भाव में खरीदकर स्टॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप न सिर्फ आम का, बल्कि मिक्स अचार भी बना सकते हैं। आप इसके लिए थोक में कच्चे आम खरीद सकते हैं। आप एक छोटी सी जगह इसके लिए किराए पर ले सकते हैं, या आपके पास जगह उपलब्ध है तो वहां से भी शुरू कर सकते हैं। आप अचार बनाने का काम मजदूरों से करवा सकते हैं। हालांकि विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की मिलावट न हो और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। साफ-सुथरे तरीके से अचार बनाने का काम किया जा सकता है, जिसके बाद एक पैकिंग मशीन के जरिए आप उन्हें पैक कर सकते हैं और अपनी ब्रांड बनाकर अचार को रिटेल मार्केट या होलसेल मार्केट में भेज सकते हैं।