Cello Wolrd IPO: आईपीओ लाने की तैयारी में सेलो वर्ल्ड, इश्यू के जरिए जुटाएगा 2000 करोड़ रुपये
Cello Wolrd अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। फिलहाल, इस बारे में कंपनी की बातचीत कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज आईआईएफएल कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल से चल रही है।
Cello Wolrd IPO: लंबे समय से सेलों वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड किचन से जुड़े प्रोडक्ट्स का कारोबार कर रही है। देश में इसका कारोबार भी बहुत मजबूत है। कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी। ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत नए शेयरों की पेशकश की जाएगी है।
चल रही है इनवेस्टमेंट बैंकों से बात
फिलहाल, कंपनी 5 इनवेस्टमेंट बैंकों से इस मामले पर चर्चा कर रहा है। जिसके लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज आईआईएफएल कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एड्वाइजर्स के तौर पर जुड़ रहे हैं।
संबंधित खबरें -
जून में दाखिल होंगे आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स
आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स जून तक SEBI के पास दाखिल हो सकते हैं। इस ऑफरिंग के जरिए आईसीआईसीआई वेंचर भी अपने शेयरों की बिक्री कर सकता है। पिछले साल नवंबर में सेलो वर्ल्ड में 360 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी।
कंपनी के बारे में
राठौड़ परिवार द्वारा सेलो ग्रुप की स्थापना मुंबई में वर्ष 1967 में किया गया था। चूड़ियों और पीवीसी फुटवियर की छोटी सी फैक्ट्री के साथ कंपनी ने कारोबार की शुरुआत की थी। फिलहाल। देशभर में 18 फैक्ट्रीयां, 9 हजार फैक्ट्री कर्मचारी, 26 लाख स्क्वॉयर फीट का उत्पादन क्षेत्र, 1200 सेल्स एम्प्लॉय और 450 कॉर्पोरेट एम्प्लॉय मौजूद हैं। साथ में 14 कैटेगरी में 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं।