1 मार्च से इस बैंक की नहीं चलेगी चेक बुक, जानिए क्या है वजह

Amit Sengar
Updated on -
icici bank fd rate

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपका इस बैंक में खाता है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है क्योंकि प‍िछले द‍िनों बैंकों का मर्जर होने से कई बैंकों की पुरानी चेकबुक को कस्टमर्स को अपडेट कराना पड़ा था अब एक फ‍िर इन बैंकों का व‍िलय होने से उनके कस्टमर्स के पास मौजूद पुरानी चेकबुक 28 फरवरी तक ही चलेगी, ऐसे में बैंक कस्‍टमर्स को ध्‍यान नहीं रखने पर भव‍िष्‍य में उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े…MP College : मंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा, संचालित होगी कई डिग्री कोर्स, UG-PG के छात्रों को मिलेगा लाभ

हम आपको बता दें कि डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) और लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) कस्टमर्स के लिए खबर काम की है क्योंकि इन दोनों बैंको का विलय हो गया है इसके बाद सभी ब्रांच के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड भी बदल गए हैं बैंक की तरफ से जारी नए आईएफएससी और एमआईसीआर कोड 25 अक्टूबर 2021 से सक्रिय हैं पुराने IFSC कोड 28 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे।

यह भी पढ़े…APS Vacancy 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

DBIL बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 मार्च 2022 से NEFT / RTGS / IMPS के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने के ल‍िए नए आईएफएससी कोड की आवश्यकता होगी, इसके ल‍िए DBIL बैंक ने अपने ग्राहकों को लेटर भेजकर, ईमेल और एसएमएस के जरिए शाखाओं में बदलाव के बारे में सूच‍ित भी किया था।

यह भी पढ़े…MP : राज्य शासन की तैयारी, जल्द जारी होंगे आदेश, कर्मचारियों के वेतन-मानदेय पर बड़ी घोषणा

दरअसल अगर आपके पास 28 फरवरी, 2022 से पहले के चेक मौजूदा है तो उन्हें नए चेक से बदलना होगा, इस तारीख के बाद पुराने एमआईसीआर कोड वाले चेक नहीं ल‍िए जाएंगे। नए IFSC कोड / MICR कोड की पूरी ल‍िस्‍ट www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx पर देख सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News