दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी हुई महंगी, जानें नई कीमत

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों लगातार दो दिन में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली (Delhi) में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम भी बढ़ गए हैं दिल्ली में घरेलू PNG के दाम एक रुपए प्रति किलो, जबकि CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं इस बढ़ोतरी के साथ नई कीमत PNG 37.61 रुपए और CNG 35.86 रुपए किलो पर पहुंच गई है, नई कीमतें आज से ही लागू होंगी।

यह भी पढ़े…मासूम के आत्मघाती कदम से पुलिस हैरान, भगवान की तस्वीरों में तलाश रही कारण


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”