दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानें नई रेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी (CNG) के दामों में इजाफा हुआ है, सरकार ने शुक्रवार को 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का घोषणा कर दी है, इसके साथ ही अब राजधानी में 60.81 रुपये प्रति किलो सीएनजी उपलब्ध होगी, इससे पहले गुरुवार तक यह दाम 60.01 रुपये था, PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं नई कीमत के अनुसार नए दाम 41.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है।

यह भी पढ़े… MPPSC : उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, आयोग ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”