Tue, Dec 30, 2025

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानें नई रेट

Written by:Amit Sengar
Published:
दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानें नई रेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी (CNG) के दामों में इजाफा हुआ है, सरकार ने शुक्रवार को 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का घोषणा कर दी है, इसके साथ ही अब राजधानी में 60.81 रुपये प्रति किलो सीएनजी उपलब्ध होगी, इससे पहले गुरुवार तक यह दाम 60.01 रुपये था, PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं नई कीमत के अनुसार नए दाम 41.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है।

यह भी पढ़े… MPPSC : उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, आयोग ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना

आपको बता दें कि बीते चार माह में यह छठी बार है जब सरकार ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है तब से लेकर अब तक प्रति किलो चार रुपये दाम बढ़ाए हैं, सरकार का तर्क है कि कीमतों में आई उठाल के पीछे वैश्विक महंगाई है।

यह भी पढ़े… ऑर्डनेन्स फैक्ट्री ने एयर फोर्स को 500 kg जीबी बमों की पहली खेप डिलेवर की

दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 63.38 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं गुरुग्राम में सीएनजी 69.17 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि सीएनजी पिछले 6 महीने के अंदर 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं।