MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Compact SUV New Brezza : लॉन्च होते ही छा गई ये कार, पहले ही दिन हुई रिकार्ड तोड़ बुकिंग

Published:
Compact SUV New Brezza : लॉन्च होते ही छा गई ये कार, पहले ही दिन हुई रिकार्ड तोड़ बुकिंग

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। मारूति की Compact SUV New Brezza ने कार बाजार में हंगामा मचा दिया है। नए अवतार में आई ब्रेजा लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसका अंदाजा इसकी रिकार्ड तोड़ बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है। आपको बता दें कंपनी ने इसकी बुकिंग 20 जून से शुरू हो गई थी। शुरूआत के पहले दिन ही इसकी 4500 यूनिट बुक हो चुकी है। जो व्यक्ति इस शानदार कार को खरीदना चाहते है वे 11000 रूपए के टोकन लेकर इसको बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आधुनिक फीचर्स से लैस Passion Xtec Bike लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास

कार घर लाने से पहले करना पड़ेगा लंबा इंतजार
मारूति सुजुकी के अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी कंपनी के पास पुरानी ब्रेजा के 20000 यूनिट आर्डर अभी भी पेंडिंग है। कंपनी के प्लांट में हर माह 10000 यूनिट का प्रोडक्शन किया जाता है। इस लिहाज से कंपनी पुरानी ब्रेजा की बुकिंग को पहले प्राथमिकता देगी। अगर आप भी ब्रेजा कार लेना चाहते है तो आपको भी लंबा इंतजार करना पडे़गा।

यह भी पढ़ें- Mandi Bhav: 26 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इस कार में मिलेंगे यह फीचरर्स
कार के इस वेरिएंट मे सेफ्टी के काफी फीचर मौजूद है जो, इसमें सवार लोगों की सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट suv है।
न्यू ब्रेजा में कंपनी 360 डिग्री का कैमरा दे रही है, जिसके माध्यम से अंदर बैठकर भी कार के चारो तरफ के व्यू को आप आसानी से देख पाऐंगे। यह कैमरा पार्किंग के वक्त बहुत काम आने वाला है। साथ में शानदार टच स्क्रीन डिस्प्ले भी है जो कार को अंदर से बेहतर लुक के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को भी सपोर्ट करता है। मारूति की इस ब्रेजा का लुक लोगों को आकर्षित कर रहा है।