₹9 अंतरिम डिविडेंड देगी यह कंपनी, 27 मार्च है रिकॉर्ड डेट

नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड अपने शेयरधारकों को ₹9 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 50% तक की गिरावट देखि की गई है।

भारतीय शेयर बाजार की स्मॉल-कैप कंपनी नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 21 मार्च 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में घोषणा की कि वह फाइनेंसियल ईयर 2024–25 के लिए अपने हर शेयरधारक को ₹9 प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 तय की गई है। वहीं, इस अंतरिम डिविडेंड का लाभ केवल उन ही शेयर होल्डर्स को मिलेगा जिनका नाम 27 मार्च 2025 से पहले कंपनी के रिकॉर्ड में “मेंबर ऑफ द कंपनी” या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

कंपनी ने पिछले साल 20 अक्टूबर 2023 मे फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी, जिसमें बताया गया था कि वह प्रति शेयर ₹1 का डिविडेंड देगी। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2023 घोषित की थी। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात की जाए तो प्रमोटर्स के पास लगभग 70.76%, रिटेल और अन्य निवेशकों के पास 27.24%, विदेशी निवेशकों के पास 1.98% और अन्य घरेलू संस्थाओं के पास 0.02% कंपनी का स्टेक है।

पिछले 6 महीनो में 50% से अधिक गिर चुका है शेयर

वर्तमान में कंपनी के शेयर की कीमत ₹868.50 है, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 50% से अधिक की गिरावट देखि गई है, जिससे इसकी मार्केट कैप लगभग ₹500 करोड़ रह गई है। वहीं, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर 28% तक गिर चुका है। वहीं, अगर कंपनी के शेयर के ऑल-टाइम हाई की बात करें, तो 2018 में इसने ₹2248.38 का स्तर बनाया था। वर्तमान समय में, पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने ₹2,041.00 का हाई छुआ था, जबकि 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर ₹772.00 रहा है।

1954 में वाडिया ग्रुप ने की थी स्थापना, स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती थी कंपनी

नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1954 में वाडिया ग्रुप द्वारा की गई थी। यह भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है, जो स्पेशियलिटी केमिकल्स के उत्पादन के लिए जानी जाती थी। 1 अप्रैल 2022 को कंपनी ने अपने केमिकल बिजनेस को NPL Chemicals Ltd में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद, नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को अलग करके इसे इन्वेस्टमेंट और लीजिंग कंपनी के रूप में दोबारा शुरू किया गया।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News