Varun Dua Success Story : इन दिनों लोग नौकरी करने के बजाय खुद का स्टार्टअप बनाने के पीछे काफी ज्यादा भाग रहे हैं। क्योंकि इसमें किसी की सुननी नहीं पड़ती, साथ गी आप करोड़पति भी बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पहले थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा और रिस्क भी लेना होगा। जरूरी नहीं की सारे बिजनेस सक्सेस ही हो, कुछ स्टार्टअप को असफलता भी हाथ लगती है लेकिन उसे भी अपनी कड़ी मेहनत से सफल बनाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही वरुण दुआ ने कमाल कर दिखाया है जोकि इन दिनों शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में बतौर नए जर्ज नजर आ रहे हैं। जिन्होंने बीमा क्षेत्र में धमाल मचाते हुए अरबों की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं वरुण दुआ की दिलचस्प सक्सेस स्टोरी…

MICA अहमदाबाद से की पढ़ाई
बता दें कि वरुण दुआ MICA (मुद्रा इंस्टीट्यूट आफ कम्युनिकेशन), अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई की। उनका जन्म 25 फरवरी 1981 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई। उन्होंने आर.ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से वाणिज्य में डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होंने Leo Burnett Advertising में बतौर इंटर्न काम किया, जहां से उनकी ज्वानिंग Tata AIG Life Insurance कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप हुई। यहां पर उन्होंने साल 2003 से 2007 तक कार्य किया। हालांकि, मन खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा थी, इसलिए उन्होंने नौकरी ठोड़ दी।
बीमा की दुनिया में मचाई धूम
अब बिजनेस करियर की शुरूआत वरुण ने ग्लिटर वर्क टेक्नोलॉजी से की। जिसका नाम साल 2010 में बदलकर उन्होंने Coverfox रख दिया जोकि ऑनलाइन बीमा ब्रोकरेज फॉर्म है। इस कंपनी की सफलता के बाद साल 2017 में उन्होंने ACKO कंपनी बनाई, जिसका टर्नओवर 1.1 बिलियन डॉलर हो चुका है। बता दें कि यह एक डिजिटल बीमा कंपनी है। जिसने ऑटोमोबाइल के अलावा मोबाइल बीमा में अपनी सेवाएं शुरू की। इसके बाद Ola के साथ भी साझेदारी कर चुकी है, जहां वह यात्री बीमा पेश कर चुकी है।
वरुण दुआ की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण दुआ की नेट वर्थ करीब 1 बिलियन डॉलर के आसपास है। बता दें कि आज वह 30 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त कर चुके हैं। फिलहाल, वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके निजी जीवन की बात करें, तो उनकी शादी 2012 में सपना राणा से हुई है। इसके अलावा, उन्हें जानवरों से काफी ज्यादा लगाव है। इसलिए वह कुत्तों को भी पालते हैं। वह एक प्रेरणा स्रोत होने के साथ ही नया व्यापार करने वालों के लिए उदाहरण भी हैं।





