MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को नहीं मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ, इस सरकारी बैंक ने बदल दिए नियम

Published:
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले गए हैं। दो सर्विस बंद होने वाली हैं। ये बदलाव कई प्रीमियम कार्ड पर लागू होंगे। पेमेंट सेटलमेंट प्रोसेस में भी संशोधन हुआ है। आइए जानें 2 दिन में क्या-क्या बदल जाएगा- 
15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को नहीं मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ, इस सरकारी बैंक ने बदल दिए नियम

AI Generated Image

यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने लाखों ग्राहकों को झटका दिया है। नियमों में संशोधन हुआ है। चार बड़े बदलाव 15 जुलाई यानि दो दिन बाद ही लागू होने जा रहे हैं। दो सुविधाएं बंद होने जा रही हैं। पेमेंट सेटलमेंट प्रोसेस और एमएडी कैलकुलेशन से जुड़े नियम भी बदले गए हैं। कस्टमर्स को समय रहते इन नियमों को जान लेना चाहिए, ताकि बाद कोई परेशानी न हो।

नए नियमों के तहत ऐसे यूजर्स को मिनिमम अमाउंट ड्यू का भुगतान करते हैं, अब उन्हें डिफ़ॉल्ट से बचने के लिए अधिक पेमेंट की जरूरत पड़ेगी। एमएडी के कैलकुलेशन में अब 10०% जीएसटी, 100% ईएमआई, 100% फाइनेंस चार्ज, 100% अन्य चार्ज, ओवरलिमिट और 2% बाकी बचा हुआ अमाउंट शामिल किया जायेगा।

बंद हो जाएगी ये सेवाएं (Credit Card Rules)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम जैसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को एक करोड़ रूपये पर मिलने वाली फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस नहीं मिलेगी। वहीं एसबीआई कार्ड प्राइम और एसबीआई क्रेडिट पल्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ५० लाख रूपये पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस सर्विस नहीं मिलेगी।

पेमेंट सेटलमेंट से जुड़े बदलाव 

सरकारी बैंक ने पेमेंट सेटलमेंट ऑफ ऑर्डर से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है। यूजर्स द्वारा किए गए भुगतान निपटान के लिए पहले जीएसटी, फिर ईएमआई, अन्य चार्ज, फाइनेंस चार्ज, बैलेंस ट्रांसफर के साथ रिटेल खर्च को शामिल किया जायेगा। सबसे आखिरी में कैश विदड़्रोल को जोड़ा जायेगा।

ये हैं SBI के बेस्ट क्रेडिट कार्ड 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 50 से अधिक क्रेडिट कार्ड सेवा ऑफर करता है. जिसमें कई सेवाएं भी शामिल होगी  एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छा माना जाता है। सम्बन्धित बैंक के ग्राहक अपनी इच्छा और जरूरत के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं।

इस लिस्ट में कैशबैक एसबीआई कार्ड, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, एसबीआई कार्ड कार्ड एलीट, एसबीआई रिलायंस क्रेडिट कार्ड, यात्रा एसबीआई कार्ड, IRCTC एसबीआई कार्ड प्रीमियर, टाइटन एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।