स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों (SBI Credit Card Rules) में दो बड़े बदलाव किए हैं। 1 अक्टूबर से रिलायंस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पहले से ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलने वाला है। यह बदलाव रेगुलर और हॉलिडे खरीद्दारी दोनों पर लागू होगा। इसके अलावा नवंबर से फीस में बदलाव होने वाला है। इस बात की जानकारी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है।
नए नियमों के तहत आजियो और जियोमार्ट पर रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम के जरिए शॉपिंग करने पर प्रत्येक 100 रुपये से खर्च पर 20 रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। वहीं नॉन प्राइम कार्डहोल्डर्स को केवल 10 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। पहले रिलायंस एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 100 रुपये खर्च करने पर सिर्फ 5 प्वाइंट्स मिलते हैं। दिवाली से पहले इसमें दोगुना वृद्धि की गई है।
नवंबर में लागू होंगे 2 नए नियम
1 नवंबर से एसबीआई ने एजुकेशन पेमेंट और वॉलेट लोड फीस में बदलाव किया है। अब थर्ड पार्टी ऐप यानि Cred, Mobikwik जैसे थर्ड पार्टी एप्स से एजुकेशन पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन के एक प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या POS मशीन के जरिए भुगतान करने पर किसी प्रकार की फीस नहीं लगेगी।
नए नियमों के तहत वॉलेट लोड पर भी ट्रांजैक्शन के एक प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रत्येक 1000 रुपये से अधिक के प्रत्येक वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर यह बदलाव लागू होगा।
revised-chargesइन बदलावों को भी जान लें
बता दें कि सितंबर में भी एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बदलाव किए थे। 16 सितंबर से सभी सीपीपी कस्टमर को ऑटोमेटेकली अपडेटेड प्लान वेरिएंट्स में माइग्रेट किया गया था। जिस पर कई नए फीचर्स बैंक ऑफर कर रहा था। इसके अलावा शुल्क में भी बदलाव किया गया था। 1 सितंबर सितंबर से एसबीआई में डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म या मर्चेंट या सरकारी ट्रांजैक्शन पर होने वाले खर्च पर रिवार्ड पॉइंट्स को बंद कर दिया था। यह बदलाव लाइफ़स्टाइल होम सेंटर/ Spar/ मैक्स एसबीआई कार्ड, लाइफ़स्टाइल होम सेंटर/Spar/ मैक्स एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ़स्टाइल होम सेंटर्स/Spar/मैक्स एसबीआई कार्ड प्राइम पर लागू हुआ था।





