इस सरकारी बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के नियम, 15 जुलाई से होंगे लागू, अब नहीं मिलेगी ये सर्विस, यहाँ जानें डिटेल 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। बैंक ने कुछ सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसका प्रभाव कार्डहोल्डर्स पर पड़ेगा। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। इसकी जानकारी ग्राहकों को होनी चाहिए। नए नियम 15 जुलाई 2025 से लागू होने वाले हैं। बैंक ने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर कॉम्पलीमेंट्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज को बंद करने की घोषणा कर दी है।

यह बदलाव एसबीआई कार्ड Elite, एसबीआई कार्ड माइल्स ऐलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम पर मिलने वाले एक करोड़ रुपये के कॉम्पलीमेंट्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज बंद होने जा रहा है। वहीं संशोधन के बाद एसबीआई कार्ड प्राइम और कार्ड पल्स पर 50 लाख रुपये का कॉम्पलीमेंट्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलेगा। कार्डधारक निर्धारक तारीख के बाद इन सेवाएं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस बात की जानकारी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इन नियमों में भी हुआ बदलाव (SBI Credit Card Rules)

  • एसबीआई ने ऑर्डर ऑफ पेमेंट सेटलमेंट और एमएडी कैलकुलेशन से संबंधित बदलाव भी किए हैं, जो 15 जुलाई से लागू होंगे। अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम डेय राशि की गणना में 100% जीएसटी, 100% ईएमआई राशि, 100% फीस/चार्ज,100% फाइनेंस चार्ज, अन्य ओवरलिमिट अमाउन्ट और 2% शेष बकाया राशि को शामिल किया जाएगा। बता दें एमएडी बिल का वो भाग होता है, जिसे भुगतान ग्राहक हर महीने निश्चित रूप से करते हैं।
  • भुगतान निपटान के आदेश की गणना में 100% जीएसटी, 100% ईएमआई राशि, 100% फीस, 100% फाइनेंस चार्ज, बैलेंस ट्रांसफर, रिटेल स्पेन्ड और कैश एडवांस शामिल होगा।

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अगस्त में लागू होगा नियम 

एसबीआई ने अपने सभी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए भी इन बदलावों का ऐलान किया है, जो 11 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे। यूको बैंक एसबीआई कार्ड ऐलीट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड ऐलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड ऐलीट, केवीबी एसबीआई कार्ड ऐलीट, केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड और इलाहाबाद बैनज एसबीआई कार्ड ऐलीट का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को एक करोड़ रूपये रुपये कॉम्पलीमेंट्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा करूर व्यास बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कार्डहोल्डर्स को दुर्घटना के लिए 50 लाख रूपये इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News