Petrol And Diesel New Rate 9 July: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई शहरों में आज ईंधन के भाव में उछाल आया है। वहीं ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) के भाव में इन दिनों तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 78 डॉलर के पार पहुँच चूक है।
पेट्रोल का हाल
राजगढ़ में 0.86 रुपये, रायसेन में 0.2 रुपये, पन्ना में 0.45 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, मंडला में 1.07 रुपये, खंडवा में 0.02 रुपये, जबलपुर में 0.07 रुपये, होशंगाबाद में 0.34 रुपये, हरदा में 0.22 रुपये, ग्वालियर में 0.27 रुपये , डींडौरी मे 0.57 रुपये, छतरपुर में 0.88 रुपये, बैतूल में 0.55 रुपये, अशोकनगर में 0.52 रुपये और आगर मालवा में 0.25 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव में हुई है। वहीं प्रदेश में पहले से महानगरोंऔर कई राज्यों की तुलना में ईंधन के भाव ज्यादा हैं। रीवा, श्योपुर और अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है। एक लीटर पेट्रोल 111 रुपये से अधिक के भाव में बिक रहा है।
डीजल का रेट
आज डीजल का भी समान हाल है। छतरपुर में 0.80 रुपये, डींडौरी में 0.52 रुपये, मंडला में 0.98 रुपये, राजगढ़ में 0.79 रुपये और विदिशा में 0.69 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा शिवपुरी, सिंगरौली, शहडोल, रायसेन, पन्ना, मंदसौर, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, बैतूल, अशोकनगर और आगर मालवा में भी डीजल महंगा हुआ है। प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा है, जो कई राज्यों से ज्यादा है।
यहाँ घटे ईंधन के भाव
राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के भाव में 0.17 रुपये और डीजल मे 0.15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर है। और डीजल 93.75 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा भिंड, दमोह, छिंदवाड़ा, देवास, धार, गुना, झाबुआ, खरगोन, नीमच, रतलाम, सतना, सागर, श्योपुर, अनूपपुर और बड़वानी में फ्यूल के रेट में गिरावट आई है है।