नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । 10 फरवरी को ग्लोबल क्रिप्टो बाजार में 1.83% कि वृध्दि हुई । आज क्रिप्टो करेंसी बाजार में थोड़ी उछाल देखी गई बिटकॉइन ( BITCOIN) के कारोबार में 1.42% की वृद्धि हुई, तो वहीं Ethereum का कारोबार फायदे के साथ 2.5% मुनाफे के साथ 3,191. 93 $ पर रहा। USD coin में 0.01 %का घाटा दिखा , तो वही उसका पूरे हफ्ता का प्रदर्शन 0.04% घाटे के साथ बुरा रहा । इस हफ्ते बिटकॉइन को 19.37% का फायदा हुआ और आज 44, 995. 47 $ पर रहा।
यह भी पढ़े … Share Market : Sensex में लगातार तेजी, 219 अंक बढ़कर खुला, ये है Nifty का हाल
आज के क्रिप्टो बाजार में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले क्रिप्टो कॉइन में THETA , ETHEREUM CLASSIC , PRONE , SHIBA INU , HARMONY , FLOW , THE GRAPH , STACKS , KADENA , Arweave , और NEXA शामिल हैं । जहां GALA को इस हफ्ते 93.73% का मुनाफा हुआ , तो वहीं आज उसमें 0.30% का नुक्सान भी देखा गया । DOGECOIN का बाजार भी 1.12% मुनाफे के साथ $ 0.1583 दाम पर ठीक ठाक रहा । आज का सबसे ट्रेंनिंग क्रिप्टो करेंसी BABY SHIBA , BABY FLOKI BILLIONAIRE , और THE NEKO रहा । सबसे बड़े मुनाफे वाले कॉइंस में SONIC TOKEN , DOGECOLONY , NINJA FLOKI शामिल हैं।