Cryptocurrency Price Today :- ग्लोबल cyptocurrency के बाजार में 1.83% बढ़ोत्तरी , Bitcoin रहा फायदे में

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । 10 फरवरी को ग्लोबल क्रिप्टो बाजार में 1.83% कि वृध्दि हुई । आज क्रिप्टो करेंसी बाजार में थोड़ी उछाल देखी गई बिटकॉइन ( BITCOIN) के कारोबार में 1.42% की वृद्धि हुई,  तो वहीं Ethereum  का कारोबार फायदे के साथ 2.5% मुनाफे के साथ 3,191. 93 $ पर रहा। USD coin में 0.01 %का घाटा दिखा , तो वही उसका पूरे हफ्ता का प्रदर्शन 0.04% घाटे  के साथ बुरा रहा । इस हफ्ते बिटकॉइन को 19.37% का फायदा हुआ और आज  44, 995. 47 $ पर रहा।

यह भी पढ़े … Share Market : Sensex में लगातार तेजी, 219 अंक बढ़कर खुला, ये है Nifty का हाल

आज के क्रिप्टो बाजार में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले क्रिप्टो कॉइन में THETA , ETHEREUM CLASSIC , PRONE , SHIBA INU , HARMONY , FLOW , THE GRAPH , STACKS , KADENA , Arweave , और NEXA शामिल हैं । जहां GALA को इस हफ्ते 93.73% का मुनाफा हुआ , तो वहीं आज उसमें 0.30% का नुक्सान भी देखा गया । DOGECOIN का बाजार भी 1.12% मुनाफे के साथ $ 0.1583 दाम पर ठीक ठाक रहा । आज का सबसे ट्रेंनिंग क्रिप्टो करेंसी BABY SHIBA , BABY FLOKI BILLIONAIRE , और THE NEKO रहा । सबसे बड़े मुनाफे वाले कॉइंस में SONIC TOKEN , DOGECOLONY , NINJA FLOKI शामिल हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News