नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । आज का क्रिप्टो बाजार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। bitcoin और etherium दोनों का ही बाजार काफी गिरावट के साथ रहा। 2.88% गिरावट के साथ बिटकॉइन ने आज 43 , 742.73 डॉलर पर कारोबार किया , तो वही एथेरियम ने 2.93% गिरावट के साथ 3, 079. 6 $ के साथ रहा । दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बिटकॉइन और etherium का कारोबार भी रेड लिस्ट में शामिल रहा और काफी गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़े … MP कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण पर क्या बोले गृहमंत्री, देखें वीडियो, ACS को ये निर्देश
मार्केट कैप के रिपोर्ट के मुताबिक आज क्रिप्टो करेंसी व्यापार में गिरावट दर्ज की गई, तो वही वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो बाजार में 15% और 24% की गिरावट पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई। हालांकि पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन और Etherium का कारोबार काफी मुनाफे के साथ रहा। 24 घंटों में Terra के कारोबार में 6.84 % गिरावट दर्ज की गई, इसी के साथ dogecoin का कारोबार भी 5.31% के गिरावट के साथ रहा । शीबा इनु , नियर प्रोटोकोल (protocal) , फैंटम ( fantom ) , फाइलकॉइन ( filecoin ) दिग्राफ ( the graph ) , AMP और अन्य क्रिप्टो कॉइन में गिरावट दर्ज की गई।
Zcash , यूएसडी कॉइन (USD coin ) , UNUS SED LEO , ETHERIUM CLASSIC , IOTA , GALA , CONVEX FINANCE , OKB का कारोबार मुनाफे के साथ कर रहा । UNUS SED LEO का कारोबार 51.96% के साथ सबसे अच्छा रहा । इसी के साथ इसी के साथ ग्लोबल क्रिप्ट मार्केट कैप 1.93 डॉलर रहा और 3.05% का घाटा दर्ज किया गया। Titano , BLACK SHIBA , और ShibaDoge सबसे ट्रेंडिंग पर रहा । तो वहीं Bole Token सबसे ज्यादा लाभ पाने वाला रहा ।