December Banks holiday 2023 : अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि 3 से 23 दिसंबर के बीच 11 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इस छुट्टियों में दूसरे शनिवार रविवार के अलावा फेस्टिवल के चलते बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है, हालंकि ऑनलाइन सेवाएं सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के काम प्रभावित हो सकते है।
जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग ले सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है। इसके अलावा UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।
जानिए दिसंबर 2023 में कब कब बंद रहेंगे बैंक
- 3 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 4 दिसंबर 2023 : सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 9 दिसंबर 2023 : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 10 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 12 दिसंबर 2023 : पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 13 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 14 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 17 दिसंबर 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 18 दिसंबर 2023 : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 दिसंबर 2023 : गोवा मुक्ति दिवस के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 23 दिसंबर 2023 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
वीकेंड की छुट्टियां कब-कब होंगी
- 3 दिसंबर- रविवार
- 9 दिसंबर- दूसरा शनिवार
- 10 दिसंबर- रविवार
- 17 दिसंबर- रविवार
- 23 दिसंबर- चौथा शनिवार
- 24 दिसंबर- रविवार
- 31 दिसंबर- रविवार
इतने दिनों हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी
AIEBA यानी All India Bank Employees’ Association ने बीते दिनों ये घोषणा की वो 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे।
- 4 दिसंबर – पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक
- 5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
- 6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- 7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
- 8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- 11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल