December Deadline Alert: दिसंबर महीने की शुरुआत रविवार से होने वाली है। साल का आखिरी महीना वित्तीय तौर पर बेहद खास होगा। क्योंकि इस दौरान कई कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन है। यदि समय पर काम नहीं निपटाया गया तो इसका प्रभाव आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। वहीं अगले महीने कई नए नियम भी लागू होने वाले हैं।
निशुल्क आधार अपडेट करने की अंतिम तारीख भी नजदीक है। सीबीडीटी ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन करने वालों के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख भी बढ़ा दी है। वहीं दिसंबर में बिलेटेड आईआर फ़ाइलिंग की डेडलाइन भी है। वहीं 31 दिसंबर तक कुछ स्पेशल बैंक एफडी का लाभ ग्राहक उठा पाएंगे।
दिसंबर में निपटा लें टैक्स से जुड़े ये दो काम (ITR Rules)
- वर्ष 2023-24 के लिए विलंबित (Bilated) आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर से है। जो करदाता 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने से चूक गए हैं, वे पेनल्टी के साथ यह काम निपटा सकते हैं। 5 लाख रुपये से कम की आय पर 5,000 रुपये तक लेट फीस लग सकती है।
- सरकार ने उन टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की समयसीमा बढ़ा दी है, जिनके अंतरराष्ट्रीय लेनदेन हैं और धारा 92E के तहत रिपोर्ट प्रस्तुर करना जरूरी है। समयसीमा 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।
खत्म होने वाली है फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन (Aadhaar Update)
यूआईडीएआई फिलहाल मुफ़्त में आधार अपडेट करवाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। फी में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और एड्रैस अपडेट की सुविधा का लाभ 14 दिसंबर 2024 तक उठाया जा सकता है।
इन दो एफडी स्कीम का उठायें लाभ (FD Scheme Deadline)
- आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी स्कीम 31 दिसंबर को बंद हो जाएगी। इस स्कीम के तहत 300 दिन के एफडी पर 7.05%, 375 दिन पर 7.25%, 444 दिन के टेन्योर पर 7.30% और 700 दिनों के एफडी पर 7.20% ब्याज सामान्य ग्राहकों को मिलता है।
- पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम भी दिसंबर में बंद हो सकती है। बैंक ग्राहकों को 333 दिन के टेन्योर पर 7.20%, 444 दिन पर 7.30%, 555 दिन पर 7.45% और 777 दिन पर 7.25% ब्याज दे रहा है।