New Rules From 1 December 2024: रविवार से दिसंबर का महीना लगने वाला है। हर माह की तरह दिसंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और क्रेडिट कार्ड नियम समेत कई बदलाव होने जा रहे है, जिसका आम आदमी की जेब और जिंदगी पर सकारात्मक और नकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
इसमें सबसे खास स्कैम और फिशिंग एक्टिविटीज को रोकने के लिए ट्राई 1 दिसंबर 2025 से नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके बाद आपको फर्जी OTP और अनचाहे कमर्शियल मैसेज नहीं आएंगे।
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत (LPG Price) में बदलाव होता है। इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जा सकता हैं वही घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी अंतर देखने को मिल सकता है। अक्टूबर में गैस कंपनियों ने 19 KG वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 48 रुपए की बढ़ोतरी की थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था।
बदलेंगे SBI Credit Card के नियम
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ में 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाला है। दिसंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस नए नियम से एसबीआई के वे सभी ग्राहकों की जेब पर असर होगा जो डिजिटल गेमिंग में क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन करते हैं।SBI Cards की वेबसाइट के मुताबिक, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं देंगे।
YES/HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम बदलाव
यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को 1 दिसंबर 2024 से सीमित कर सकते है। एचडीएफसी बैंक भी अपने रेगालिया क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव करने की तैयारी में है। 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक तिमाही में एक लाख रुपये खर्च करने होंगे। एक्सिस बैंक ने भी अपने विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में संशोधन किया है।
ATF की कीमतों में हो सकता है बदलाव
LPG Cylinder की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन किया जाता है। संभावना है कि इस बार दिसंबर को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है।इसका सीधा असर हवाई यात्रियों पर देखने को मिल सकता है। हवाई यात्रा के लिए आपको और ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते है।
धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI के नियमों में बदलाव
1 दिसंबर से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बड़ा बदलाव करने जा रही है। ओटीपी और कमर्शियल मैसेज को ट्रेस करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे। TRAI ओटीपी मैसेज की ट्रेसेबिलिटी को लागू करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के पास पहले 31 अक्टूबर तक का समय था। JIO, एयरटेल, वीआई और BSNL की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा 31 नवंबर तक बढ़ा दी थी, अब संभावना है कि ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके।
मालदीव की यात्रा हो जाएगी महंगी
मालदीव की यात्रा दिसंबर से महंगी हो जाएगी यानी आपको इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दिसंबर में इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2532 रुपए) से बढ़कर 50 डॉलर (4220 रुपए) होने वाला है। बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 60 डॉलर (5064 रुपए) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपए) देने पड़ेंगे. प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7597 रुपए) की जगह 240 डॉलर (20257 रुपए) चुकाने पड़ेंगे।
दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों के कारण अलग-अलग स्थानों पर बैंक 17 दिन बंद रहने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक अपनी वेबसाइट पर राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों की जानकारी प्रकाशित करता है। ध्यान दें कि बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। इसके साथ दिसंबर में होने वाले आयोजनों पर मिलने वाली छुट्टियों को जोड़ दें तो साल के आखिरी महीने में 17 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।