डेल्टा ऑटो कॉर्प लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 7 जनवरी को शेयर बाजार में ओपन हो रहा है। इस आईपीओ में 9 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। बीते दिन शेयर बाजार में एचएमपीवी वायरस के चलते बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स समेत निफ्टी और सभी सेक्टोरल इंडेक्स में लाल निशान देखने को मिला, लेकिन इसी बीच डेल्टा ऑटो कॉर्प के जीएमपी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिली।
दरअसल, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, डेल्टा ऑटो कॉर्प के जीएमपी में शानदार तेजी ने इसे चर्चा का विषय बना दिया है। आज कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में ओपन होने वाला है। ऐसे में निवेशक इसमें भरोसा दिखा सकते हैं। कंपनी 9 जनवरी तक निवेशकों को बोली लगाने का मौका दे रही है।
जानिए कितना करना होगा निवेश?
डेल्टा ऑटो कॉर्प का आईपीओ साइज 54.6 करोड़ रुपए का है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपए तय किया है। यदि आप इस आईपीओ में बोली लगाने का विचार कर रहे हैं, तो आपको कम से कम 1,000 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। यानी, आपको न्यूनतम 1,30,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो आप दो लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 2,60,000 रुपए होगी।
जीएमपी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें कि, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में एचएमपीवी वायरस के चलते गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन जीएमपी पर डेल्टा ऑटो कॉर्प ने शानदार प्रदर्शन किया। 5 दिन पहले कंपनी का आईपीओ जीएमपी पर 21 रुपए था, लेकिन सोमवार को यह 110 रुपए तक पहुंच गया। ऐसे में डेल्टा ऑटो कॉर्प के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार बताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, जीएमपी को देखते हुए यह आईपीओ 240 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी तरह के निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है। कंपनी का आईपीओ 14 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।