Wed, Dec 24, 2025

इस डिमांडिंग बिजनेस आइडिया से छाप सकते हैं लाखों रुपए! नौकरी के साथ भी कर सकते हैं इसे, जानें पूरी प्रॉसेस

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अगर आप भी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक ऐसा ट्रेंडी बिजनेस बताने जा रहे हैं जो आपको गर्मी के सीजन में बड़ी कमाई करके देगा और आप इसे फुल टाइम बिजनेस भी बना सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड हमेशा रहती है।
इस डिमांडिंग बिजनेस आइडिया से छाप सकते हैं लाखों रुपए! नौकरी के साथ भी कर सकते हैं इसे, जानें पूरी प्रॉसेस

जब भी बिजनेस की बात आती है तो सबसे पहले हम डिमांड पर फोकस करते हैं। हमें यह देखना जरूरी होता है कि जो बिजनेस हम करना चाहते हैं वह डिमांडिंग है या नहीं। अगर बिजनेस डिमांडिंग नहीं होता है, तो उसे चलाने में बेहद मुश्किल होती है। वैसे ही आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जो बेहद ट्रेंडी है और उसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है। आप इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं।

अक्सर लोग जॉब के साथ एक्स्ट्रा बिजनेस करने की सोचते हैं और एक्स्ट्रा कमाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन कई लोग बिजनेस सेट हो जाने पर जॉब छोड़ देते हैं और बिजनेस को ही फुल टाइम काम बना लेते हैं। अगर आप भी इनमें से कुछ सोच रहे हैं तो आप इस बिजनेस से अपनी शुरुआत कर सकते हैं।

जानिए क्या है यह बिजनेस

दरअसल, आज जो बिजनेस हम आपको बता रहे हैं, वह है पानी की पैक बोतल का बिजनेस। पानी की डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगी। हर साल इस बिजनेस की डिमांड बढ़ रही है। मिनरल वॉटर का उपयोग अब धीरे-धीरे और भी बढ़ रहा है। आप इस बिजनेस से बड़ी कमाई शुरू कर सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बिजनेस को आप मात्र ₹4000 से ₹5000 में शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹50000 से ज्यादा कमा सकते हैं।

क्यों है यह बिजनेस सबसे ज्यादा डिमांडिंग?

दरअसल, इंसान के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पानी है। पानी के बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता। ऐसे में अब साफ पानी पीना जरूरी हो गया है। भारत में पैक बोतल का बिजनेस 2020 के बाद बढ़ चुका है। इसमें निवेश बेहद कम होता है और कमाई ज्यादा। आरो या मिनरल वॉटर बिजनेस के धंधे में ब्रांडेड कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं। ₹1 के पाउच से लेकर ₹20 लीटर तक की बोतल भी अब बाजार में मिल रही है।

इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

सवाल है कि इस बिजनेस को शुरू कैसे किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको सही जगह ढूंढनी होगी, जहां पर टीडीएस लेवल ज्यादा न हो। इसके बाद आपको प्रशासन से लाइसेंस और ISI नंबर प्राप्त करना होगा। ऐसी कई कंपनियां हैं जो कमर्शियल आरो प्लांट भी बना रही हैं, जिसकी कीमत मात्र ₹50000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है। इसके अलावा आपको 20 लीटर कैपेसिटी के 100 जार भी खरीदने होंगे। इन सब में ₹4 से ₹5 लाख तक का खर्च आ सकता है। आप अपनी सेविंग्स के अलावा बैंक से भी लोन ले सकते हैं। और अगर आप ऐसा प्लांट लगाते हैं जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्शन किया जा सकता है, तो आप कम से कम ₹30000 से ₹50000 तक महीने की आसानी से कमा सकते हैं।

कैसे किया जा सकता है शुरू?

अब समझते हैं कि बिजनेस को शुरू कैसे किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी बनानी होगी। इसके तहत आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और कंपनी का पैन नंबर और जीएसटी भी लेना होगा। इसके साथ बोरिंग, आरो और चिलर मशीन रखने के लिए लगभग 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जगह भी आपको लेनी होगी। इतना ही नहीं, आपको पानी के स्टोरेज के लिए टंकियां भी बनानी होंगी। बता दें कि इस बिजनेस में बेहद कम लोग काम कर रहे हैं। ऐसे में गुणवत्ता और डिलीवरी बेहतर करने से ही आपकी कमाई ज्यादा हो सकती है। अगर आपकी सप्लाई में दिक्कत होती है तो इस बिजनेस में घाटा भी हो सकता है। साथ ही जार बहुत टूटते हैं, चोरी भी होते हैं, जिससे बिजनेस को नुकसान होता है।