इस कंपनी ने किया भारी-भरकम डिविडेंड का ऐलान! अनुमान से कहीं ज्यादा की कमाई

Eicher Motors के चौथी तिमाही के नतीजे जबरदस्त रहे। Royal Enfield बनाने वाली इस कंपनी ने 27% तक मुनाफा बढ़ाया और 70 रुपये प्रति शेयर का मोटा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही Q4 में कंपनी की बिक्री और रेवेन्यू दोनों में तगड़ी छलांग देखने को मिली है।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने जहां करीब 1,265 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था, वहीं कंपनी ने 1,362 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 27% ज्यादा है। इतना ही नहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 23% बढ़कर 5,150 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि ब्रोकरेज फर्म्स ने 5,072 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। कंपनी की इस मजबूत परफॉर्मेंस से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA भी 11.4% बढ़कर 1,258 करोड़ रुपये हो गया। खास बात यह रही कि रॉयल एनफील्ड की इस तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा 2,80,801 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि सालाना आधार पर 23% की बढ़ोतरी है। इस दमदार प्रदर्शन के चलते कंपनी ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। इससे शेयरहोल्डर्स को बड़ा फायदा होने वाला है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने लंबे समय से स्टॉक में निवेश किया हुआ है।

10 लाख बाइक बेचने वाली पहली बार बनी Royal Enfield

पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो कंपनी ने 18,870 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 14% ज्यादा है। वहीं EBITDA भी 8.9% की ग्रोथ के साथ 4,712 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। Royal Enfield ब्रांड ने इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है – FY2025 में पहली बार 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सालाना बिक्री हुई। इसमें से 902,757 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं, जबकि एक्सपोर्ट्स में 29.7% का उछाल देखने को मिला और कुल 100,136 मोटरसाइकिल विदेशों में भेजी गईं।

मार्केट ट्रेंड पर भी नजर

Eicher Motors के ये नतीजे ऐसे समय में आए हैं जब ऑटो सेक्टर में कंपटीशन काफी बढ़ चुका है। इसके बावजूद Royal Enfield की डिमांड बनी हुई है, खासकर क्लासिक और एडवेंचर सेगमेंट में। साथ ही कंपनी का फोकस इंटरनेशनल मार्केट्स पर भी मजबूत हो रहा है, जो आगे चलकर मुनाफे के नए रास्ते खोल सकता है। ब्रोकर्स का मानना है कि अगर कंपनी इसी ट्रैक पर चलती रही तो शेयर में आगे और तेजी आ सकती है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News