भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ा उपहार मिलने वाला है। जिन्होंने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर खरीदे हैं, उनके लिए यह शानदार खबर है। दरअसल, 17 मार्च 2025 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर फैसला लिया जाएगा। मेजर रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय किया गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 20 मार्च 2025 तक IRFC के शेयर खरीदने का निर्णय लिया है, तो वह भी डिविडेंड के हकदार माने जाएंगे।
हालांकि, निवेशकों को किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। शेयर बाजार जोखिम के अधीन होता है और इसमें नुकसान की संभावना भी बनी रहती है। पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, और बाजार लाल निशान में कारोबार करता नजर आया है।

इस साल कंपनी के शेयर 20% से ज्यादा गिर चुके
IRFC के शेयर पर नजर डालें, तो इस साल कंपनी के शेयर 20% से ज्यादा गिर चुके हैं। पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर इस कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद न सिर्फ अमेरिका, बल्कि ग्लोबल मार्केट को भी गिरावट का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि IRFC का शेयर अपने 52-वीक हाई से लगभग 49% तक नीचे गिर चुका है। हालांकि, IRFC द्वारा पावर जेनरेशन, कोयला माइनिंग, वेयरहाउसिंग, टेलीकॉम और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टरों में निवेश भी किया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इसका असर कंपनी के शेयर प्राइस पर पड़ेगा।
भारतीय रेलवे में IRFC ने 80% रोलिंग स्टॉक की फाइनेंसिंग कर रखी है
मेजर रिपोर्ट्स के मुताबिक, IRFC ने एनटीपीसी (NTPC) के लिए 20 बॉबर रेक्स की फाइनेंसिंग की है, जिसकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि IRFC भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी NBFC कंपनी है, जिसका रेवेन्यू 26,600 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 6,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। भारतीय रेलवे में IRFC ने 80% रोलिंग स्टॉक की फाइनेंसिंग कर रखी है। IRFC का कुल मार्केट कैप 2,00,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, पिछले कुछ समय में इसके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब कंपनी डिविडेंड देकर अपने निवेशकों को मुनाफा देने की योजना बना रही है।