Diwali Offers 2023: दिवाली और धनतेरस नजदीक है। ग्राहकों को लुभाने के लिए फेस्टिव सीजन में बैंक भी अलग-अलग ऑफर्स दे रहे हैं। इस लिस्ट में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई भी शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को लोन पर छूट प्रदान कर रहे हैं। यह ऑफर एक लिमिटेड अवधि के लिए प्रभावी है। जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नें फरवरी के बाद इस साल रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो दरों में वृद्धि होने से लोन महंगा हो जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफर
एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए बैंक ने लोन पर ऑफर की घोषणा की है। 31 दिसंबर तक ग्राहक 0.65% छूट के साथ लोन ले सकते हैं। सीबील स्कोर के आधार पर टर्म लोन के ब्याज दरों को निर्धारित किया जाएगा। बैंक यह ऑफर कार और होम पर लागू है। स्पेशल कैटेगरी के लोन पर भी ऑफर मिल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन ऑफर्स का लाभ ग्राहक 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं। बीओबी ने कार और एजुकेशन लोन के प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की घोषणा कर दी है। साथ ही ब्याज दरों को 8.4% कर दिया है।
पंजाब नेशनल बैंक ऑफर
पब्लिक सेक्टर के पीएनबी ने “दिवाली धमाका 2023” ऑफर शुरू किया है। नए ग्राहकों को 8.4% के तहत होम लोन और 8.75% के तहत कार लोन प्रदान कर रहा है।