MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कल से ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ, जानिए कितना करना होगा मिनिमम निवेश!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
29 जनवरी को डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ बाजार में ओपन होगा। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में इस आईपीओ की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इस खबर में हम आपको सभी महत्वपूर्ण तारीखें और न्यूनतम निवेश की जानकारी देंगे।
कल से ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ, जानिए कितना करना होगा मिनिमम निवेश!

कल यानी 29 जनवरी का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, 29 जनवरी को डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ बाजार में ओपन होगा। इसमें निवेशक 31 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। वहीं, कंपनी के शेयर 5 फरवरी को बाजार में लिस्ट होंगे।

ऐसे में अगर आप भी इस आईपीओ में बोली लगाने का विचार कर रहे हैं, तो यहां आपको इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। दरअसल इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको इस आईपीओ में मिनिमम कितना निवेश करना होगा और इस आईपीओ की सभी महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं।

क्या हैं इस आईपीओ की मुख्य तारीखें?

आईपीओ की मुख्य तारीखों पर नजर डालें, तो यह आईपीओ कल यानी 29 जनवरी को ओपन होगा। 31 जनवरी तक निवेशक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। 3 फरवरी को निवेशकों को शेयर अलॉट किए जाएंगे। 4 फरवरी को उन निवेशकों को रिफंड दिया जाएगा जिनके खाते में शेयर अलॉट नहीं हुए हैं। इसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट भी कर दिए जाएंगे। 5 फरवरी को डॉक्टर अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

कितना करना होगा निवेश?

वहीं, अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 382 से 402 रुपए तय किया है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड के आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशक को न्यूनतम 1 लॉट यानी 35 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उन्हें 14,070 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं, अधिकतम निवेश की बात करें, तो निवेशक 14 लॉट तक के लिए बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम निवेशकों को 1,96,980 रुपए तक का निवेश करना होगा। यह कंपनी 2010 में स्थापित हुई थी और यह मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आई केयर सर्विसेस प्रदान करती है।