Electric vehicles: अब 30 सितंबर तक मिलेगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी, सरकार ने बढ़ाए EMPS के लिए 278 करोड़ रुपए

Electric vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी है।

Rishabh Namdev
Published on -

Electric vehicles: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी है। दरअसल इस योजना के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि को 500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपए कर दिया गया है। बता दें कि हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने 13 मार्च 2024 को इस स्कीम को लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहित करना है।

दरअसल पहले यह योजना 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक ही लागू की गई थी। लेकिन अब, इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा पर सब्सिडी मिलती है। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं किया गया है। सरकार का यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

टू-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी टारगेट बढ़ा

जानकारी के अनुसार सरकार ने EMPS के तहत टू-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी का लक्ष्य 3.37 लाख से बढ़ाकर 5,00,080 कर दिया है। वहीं केंद्र द्वारा थ्री-व्हीलर के टारगेट को 41,306 से बढ़ाकर 60,709 और बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लक्ष्य को 25,238 से बढ़ाकर 47,119 कर दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक रिक्शा के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं करते हुए सरकार ने विभिन्न कैटेगरी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 5000 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी का एलान किया है।

FAME स्कीम और EMPS की भूमिका

दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने 2019 में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाती है।

FAME-I योजना के लिए 800 करोड़ रुपये और 2022 में FAME-II के लिए सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। वहीं 20 फरवरी 2024 को, FAME-II के लिए वित्तीय आवंटन को 1,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये किया गया था। FAME-II योजना के तहत 31 मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी गई थी। इसके बाद, इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देने के लिए EMPS योजना लागू की गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News