एलन मस्क ने OpenAI को 100 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया, बोले सैम ऑल्टमैन – ‘ट्विटर को बेच दीजिए’

एलन मस्क के OpenAI के खरीदने के ऑफर को सैम ऑल्टमैन ने ठुकराते हुए ट्विटर को खरीदने की बात कही है। दरअसल, दोनों एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए उत्सुक हैं। यहां जानिए यह पूरा मामला क्या है।

Rishabh Namdev
Published on -

इस समय सोशल मीडिया पर एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच बड़ी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, दोनों एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म को खरीदने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। एलन मस्क और OpenAI के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब इसी कड़ी में एलन मस्क ने ओपनएआई को खरीदने का ऑफर दिया है, लेकिन इस ऑफर को सैम ऑल्टमैन ने ठुकराते हुए ट्विटर को खरीदने की बात कही है।

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, लेकिन अब एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन की जंग सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। दोनों ने एक-दूसरे की कंपनियों को खरीदने की बात कही है। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के एक प्लेटफॉर्म को खरीदने की इच्छा जताई है।

MP

जानिए OpenAI को लेकर क्या बोले एलन मस्क

दरअसल, इस मामले को समझा जाए तो इसकी शुरुआत 2015 से हुई थी, जब एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर ओपनएआई की शुरुआत की। लेकिन 2018 में एलन मस्क OpenAI से अलग हो गए। वहीं, हाल ही में एलन मस्क ने ओपनएआई और सैम ऑल्टमैन के खिलाफ केस दर्ज किया। दरअसल, एलन मस्क ने आरोप लगाया कि OpenAI अब अपने रास्ते से भटक गई है और एआई टूल से लाभ कमाने के लिए आगे बढ़ रही है, जबकि इसकी शुरुआत नॉन-प्रॉफिट रखने के उद्देश्य से की गई थी।

सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकराया

अब इस जंग के बीच एलन मस्क ने OpenAI को 100 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है। एलन मस्क ने कहा कि वह ओपनएआई को फिर से नॉन-प्रॉफिटेबल रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं। इस मामले की पुष्टि एलन मस्क के वकील ने की है। उनका कहना है कि ओपनएआई को अब सही दिशा में ले जाने का समय आ गया है और इसे सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। एलन मस्क ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, एलन मस्क के इस ऑफर के बाद ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि वे ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद सकते हैं, अगर एलन मस्क ट्विटर को बेचना चाहें। बता दें कि एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News