MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आधार को UAN से करना है लिंक ? ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, जानिए EPFO ने क्या क्या किए है बदलाव

Written by:Pooja Khodani
Published:
यूएएन एक 12 अंकों का यूनीक नंबर है जो कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को प्रदान किया जाता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत यूएएन को प्रमाणित करता है।
आधार को UAN से करना है लिंक ? ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, जानिए EPFO ने क्या क्या किए है बदलाव

EPFO Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। हाल ही में ईपीएफओ ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत आधार को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक करना और अपनी पर्सनल डिटेल में बदलाव करना आसान हो जाएगा।राहत की बात ये है कि अब मृतक मेंबर्स के नाबालिग बच्चों को गार्जियनशिप सर्टिफिकेट देने की भी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। उमंग एप (UMANG App) के जरिए भी यूएएन जनरेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT ) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

क्या होता है यूएएन नंबर

UAN एक 12-अंकीय संख्या है जो EPFO ​​के प्रत्येक सदस्य को प्रदान की जाती है।
यूएएन एक 12 अंकों का यूनीक नंबर है जो कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को प्रदान किया जाता है। यह यूनीक नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जनरेट और दिया जाता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत यूएएन को प्रमाणित करता है। प्रत्येक कर्मचारी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का सदस्य है, उसे एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आवंटित किया जाता है। इसका उपयोग कर्मचारी द्वारा पीएफ खाते की शेष राशि और ईपीएफ से संबंधित अन्य विवरणों की जांच के लिए किया जाता है।

आधार UAN लिंक करने के लिए क्या करें?

  • यदि आधार और UAN रिकॉर्ड में आपका नाम, लिंग और जन्मतिथि मैच है, तो इंप्लॉयर से संपर्क कर सकते हैं। इंप्लॉयर तब इंप्लॉयर पोर्टल पर KYC फंक्शन के माध्यम से आधार सीडिंग पूरी कर सकता है। इस प्रोसेस के लिए एडिशनल अप्रूवल की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • इंप्लॉयर अब नाम, लिंग या जन्मतिथि जैसे डिटेल को सही करने के लिए ऑनलाइन जेडी रिक्वेस्ट सब्मिट कर सकते हैं। अगर गलत आधार नंबर लिंक हो गया हो तो भी यह काम करेगा।
  • यदि कोई कंपनी बंद है या इंप्लॉयर उपलब्ध नहीं है, तो मेंबर फिजिकली जेडी फॉर्म जमा कर सकता है। अधिकृत अधिकारियों द्वारा सत्यापित यह फॉर्म जनसंपर्क अधिकारी (PRO) काउंटर पर जमा किया जा सकता है, जो वेरिफिकेशन के बाद इसे प्रोसेस के लिए अपलोड करेंगे। हालांकि पहले से वेरिफाइड ​आधार डिटेल्स में किए गए परिवर्तनों को मंजूरी नहीं दी जाएगी।

नाबालिग लाभार्थियों को भी राहत

ईपीएफओ को अब मृतक मेंबर के नाबालिग बच्चों के क्लेम के सेटलमेंट के लिए गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।एकमुश्त सेटलमेंट और पेंशन अमाउंट, दोनों सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए जा सकते हैं।ईपीएफओ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दावेदारों को नाबालिगों के लिए अकाउंट खोलने में मदद करें ताकि समय पर और परेशानी मुक्त भुगतान हो सके।

आधार को UAN से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

  • कोई भी यूजर सरकार के प्लेटफॉर्म, UMANG मोबाइल ऐप का उपयोग करके आसानी से अपने आधार को UAN से लिंक कर सकता है.
  • सबसे पहले UMANG ऐप खोलें और अपने MPIN या OTP का यूज करके लॉग इन करें।
  • “Services” टैब पर जाकर “EPFO” चुनें। “EPFO” में “e-KYC services” का ऑप्शन चुनें।
  • “Aadhaar Seeding” पर क्लिक करें। UAN दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें।
  • आधार डिटेल्स दर्ज करें और आधार-लिंक मोबाइल नंबर व ईमेल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद आधार UAN से लिंक हो जाएगा।