Fall in share market: भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कारोबार के समय हलकी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 21 में लाल निशान देखने को मिली है जबकि 9 में शुरूआती कामकाज के दौरान तेजी दर्ज की गई। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स 100 अंक नीचे खिसक गया है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कारोबार 73,850 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 30 अंक नीचे लुढ़ककर अपना कारोबार 22,400 स्तर पर कारोबार शुरू किया।
एफ़आईआई ने सोमवार को की बिकवाली
दरअसल इससे पहले यानी 1 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी के चलते भी विदेशी निवेशक बिकवाल बने रहे थे। जानकारी के अनुसार अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड का यील्ड तकरीबन 4.323 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। वहीं इस हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी से पहले बाजार में निवेश करने वाले निवेशक सावधानी बरत सकते हैं और बाजार का कामकाज फ्लैट नजर आ सकता है।
अडानी ग्रुप के शेयर में नुकसान:
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के शेयर में तेजी देखने को मिली लेकिन चार में कमजोरी दिखाई दे रही थी। दरअसल आपको बता दें आज के बाजार के दौरान अडानी पावर के शेयर में 4 फ़ीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने की मिल रही थी। वहीं एनडीटीवी के शेयर में आज कमजोरी दिखाई दी।
कल के बाजार का हाल:
आपको बता दें की इससे पहले यानी कल 1 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिखाई दी थी। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स में 363 अंक की बढ़त देखि गई थी, सेंसेक्स ने कल 74,014 के स्तर पर अपना कारोबार बंद किया था। जबकि निफ्टी ने भी 135 अंक का उछाल लेकर 22,462 के स्तर पर अपना कारोबार बंद किया था।