Mon, Dec 22, 2025

आरबीआई MPC के फैसले से पहले इन 4 बैंकों ने उठाया बड़ा कदम, FD पर घटाया ब्याज, ग्राहकों को झटका, चेक करें नए रेट 

Published:
आरबीआई एमपीसी मीटिंग का फैसला शुक्रवार को घोषित होगा। कई बैंकों ने इससे पहले ही एफडी इंटरेस्ट रेट में गिरावट का ऐलान किया है। लिस्ट में 2 सरकारी बैंक भी शामिल हैं। आइए जानें अब कस्टमर्स को कितना रिटर्न मिलेगा?
आरबीआई MPC के फैसले से पहले इन 4 बैंकों ने उठाया बड़ा कदम, FD पर घटाया ब्याज, ग्राहकों को झटका, चेक करें नए रेट 

AI Generated Image

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI MPC) में कई अर्थवयस्था से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही। 6 जून फैसलों की घोषणा होने वाली है। रेपो रेट में 50 बीपीएस तक की कटौती का अंदाजा लगाया जा रहा है। जिसका असर सिर्फ लोन पर नहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी पड़ेगा। FD दरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इससे पहले ही कई बैंकों ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में संशोधन कर दिया है। सूची में सरकार और प्राइवेट दोनों तरह से बैंक शामिल हैं।

अब पब्लिक सेक्शन का पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक भी ग्राहकों को एडडी पर कम ब्याज देने वाला है। प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने भी कस्टमर्स को झटका दिया है। वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को भी अब सावधि जमा पर कम रिटर्न मिलेगा। नए रेट प्रभावी हो चुके हैं। आइए जानें कौन-सा बैंक कितना ब्याज ऑफर कर रहा?

फेडरल बैंक एफडी की ब्याज दरें 

इस निजी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। संशोधित दरें 2 जून 2025 से लागू होंगी। सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 7% ब्याज मिल रहा है। ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं। 444 दिन और 710 दिन के टेन्योर पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है।

सरकारी बैंक दे रहे कितना रिटर्न? (Fixed Deposit)

  • पंजाब नेशनल बैंक वर्तमान में 3.50% से लेजर 6.90% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.80% इंटरेस्ट मिल रहा है। नए रेट 1 जून 2025 से प्रभावी हैं। सबसे ज्यादा इंटरेस्ट 390 दिन के टेन्योर पर मिल रहा है।
  • केनरा बैंक ने एफडी के लिए नए इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन के टेन्योर पर दिया जा रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। सामान्य नागरिकों को कम से कम 4% और अधिकतम 7% ब्याज मिल रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेन्स बैंक 

इस लघु वित्त बैंक ने 1 जून से एफडी के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू कर दिए हैं। दरों में कटौती कर दी गई है। सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 8% ब्याज मिल रहा है। पहले अधिकतम इंटरेस्ट रेट 8.60% था। वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है।