एफडी के ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी है। देश के सबसे पहले पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट (Bank FD में कटौती की है। 20 आधार अंक घटाया है। संशोधन के बाद ग्राहकों को कम रिटर्न मिलने वाला है। 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर अब सामान्य नागरिकों को कम से कम 3.50% ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.30% था। वहीं अधिकतम इंटरेस्ट 6.90% से घटकर 6.70% हो चुका है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए ब्याज कम से कम 3.80% और अधिकतम 7.30% है। पहले सीनियर सिटीजंस को 4% से लेकर 7.50% था। इसके अलावा बैंक वर्तमान में अमृत वृष्टि और एसबीआई पैट्रोन जैसी स्पेशल सावधि जमा योजनाएं भी ऑफर कर रहा है।

इतने दिन के टेन्योर पर सबसे ज्यादा रिटर्न
सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर मिल रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.70% और सीनियर सिटीजंस के लिए 7.20% वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा इंटरेस्ट 5 साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर एसबीआई ऑफर कर रहा है। इसमें वेकेयर एफडी स्कीम भी शामिल है, जो 50 बीपीएस अधिक ब्याज 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर ऑफर करता है।
नॉन कॉलेबल एफडी पर मिल रहा आकर्षक ब्याज
नॉन कॉलेबल एफडी में ग्राहक 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। हालांकि इसमें प्री-मैच्योर विथ्ड्रॉल की अनुमति नहीं होती है। 1 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% रिटर्न मिल रहा है। 3 साल के टेन्योर पर जनरल सिटीजंस को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% इंटरेस्ट मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 से 45 दिन- 3.30%
- 46 से 179 दिन- 5.30%
- 180 दिन से लेकर 210 दिन तक- 6.05%
- 211 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.30%
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.50%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.70%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.55%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.30%