Fri, Dec 26, 2025

ग्राहकों को झटका, इस सरकारी बैंक ने घटाया FD पर ब्याज, 180 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 6.65% रिटर्न, चेक करें नए रेट 

Published:
सरकारी बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया है। रेट्स में कटौती हुई है। ग्राहकों को अब पहले से कम रिटर्न मिलेगा। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर कितना इंटरेस्ट मिल रहा है?
ग्राहकों को झटका, इस सरकारी बैंक ने घटाया FD पर ब्याज, 180 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 6.65% रिटर्न, चेक करें नए रेट 

पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा के लिए नए रेट 21 मई  2025 से प्रभावी हो चुके हैं। बैंक ने सेविंग्स डिपॉजिट के लिए भी नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं। कॉलेबल एफडी के लिए न्यूनतम ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 4% और अधिकतम 7% है।

संशोधन के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को 4% से लेकर 7.50% है। इससे पहले 10 अप्रैल को एफडी के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू किए गए थे। सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% तक ब्याज मिल रहा है।

इतने दिन के एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न (Bank FD)

सबसे ज्यादा रिटर्न केनरा बैंक 444 दिन और 3 साल से लेकर 5 साल से कम के टेन्योर पर दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% इंटरेस्ट मिल रहा है। इसी टेन्योर के लिए यदि कोई व्यक्ति नॉन-कोलेबल एफडी का चुनाव करता है यानि एक करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करता है, तो उसे 7.10% ब्याज मिलेगा। वहीं 1 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 8.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% रिटर्न मिल रहा है। टैक्स सेवर एफडी पर बैंक जनरल पब्लिक को 6.70% तक रिटर्न ऑफर कर रहा है। निवेश की न्यूनतम सीमा 1.5 लाख रुपये है।

टेन्योर के हिसाब से इन्टरेस्ट रेट 

  • 7 से 45 दिन- 4%
  • 46 से 90 दिन- 5.25%
  • 91 से 179 दिन- 5.50%
  • 180 दिन से लेकर 269 दिन- 6.15%
  • 270 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
  • 1 साल- 6.85%
  • 444 दिन- 7%
  • 1 साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.85%
  • 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल से कम- 6.90%
  • 3 साल या इससे अधिक से लेकर 5 साल तक- 7%
  • 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक- 6.70%

सेविंग्स डिपॉजिट पर मिलेगा कितना ब्याज?

  • 50 लाख से कम- 2.70%
  • 50 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम- 2.75%
  • 5 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम- 2.80%
  • 10 करोड़ रुपये लेकर 100 करोड़ रुपये से कम- 3.05%
  • 100 करोड़ रुपये लेकर 200 करोड़ रुपये से कम 3.50%
  • 200 करोड़ रुपये से लेकर 300 करोड़ रुपये से कम- 3.10%
  • 300 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये से कम- 3.10%
  • 500 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये से कम- 3.40%
  • 1000 हजार करोड़ से लेकर 2000 करोड़ रुपये से कम- 3.55%
  • 2000 करोड रुपए इससे अधिक- 4%