स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के लिए नए इंटरेस्ट रेट (Bank FD Rates) 15 अप्रैल 2025 से लागू हो चुके हैं। इससे पहले बैंक ने 15 जून 2024 को इंटरेस्ट रेट पर संशोधन किया था। एसबीआई ने अपने स्पेशल अमृत वृष्टि स्कीम को एक बार फिर शुरू कर दिया है, जिस पर रेगुलर एफडी के तुलना में ज्यादा ब्याज ग्राहकों को मिल रहा है।
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने कुछ टेन्योर के ब्याज दरों में कटौती की है। अब अब ग्राहकों को 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर 7% नहीं बल्कि 6.90% ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.40% है, जो पहले 7.50% था।

1 साल से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर भी 0.10% कम ब्याज मिलने वाला है। जनरल सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 6.80% से घटकर 6.70% हो चुका है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट अब 7.30% नहीं बल्कि 7.20% होगा
अब मिलेगा कितना रिटर्न?
7 दिन से लेकर 10 साल के अलग-अलग टेन्योर पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 6.90% तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट कम से कम 4 प्रतिशत और अधिकतम 7.50% है।
एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम फिर शुरू
बैंक ने अपने 444 दिन के अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) की शुरुआत एक बार फिर की है, इसमें 15 अप्रैल से निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.55 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 7.65% है।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें
- 7 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
- 46 से लेकर 179 दिन- 5.50%
- 180 से लेकर 210 दिन- 6.25%
- 211 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.70%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.90%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.75%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.50%
- 1 साल- 7%
- 2 साल- 7.30%
- 444 दिन- 7.05%