पंजाब नेशनल बैंक देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। रेपो रेट में कटौती होने के बाद फरवरी-मार्च में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (Bank FD Rates) में संशोधन किया है। इस लिस्ट में पीएनबी भी शामिल हो चुका है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये और इससे अधिक के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के ब्याज दोनों बदलाव किया है। चुनिंदा टेन्योर के इंटरेस्ट रेट में 0.75% की कटौती की गई है। मार्च महीने की शुरुआत से ही नए रेट प्रभावी हो चुके हैं।
91 दिन से कम के एफडी इन्टरेस्ट रेट को ही घटाया गया है। 7 दिन से 14, 15 दिन से लेकर 29 दिन और 30 दिन से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर अब 6% नहीं बल्कि 5.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं 46 से 60 दिन और 61 से 90 दिन के टेन्योर पर बैंक 6.25% ब्याज दे रहा है। अब 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर न्यूनतम 5.25% और अधिकतम 7.25% ब्याज बैंक एफडी पर ऑफर कर रहा है।

इतने दिन के एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
सबसे ज्यादा रिटर्न 1 साल के टेन्योर पर मिल रहा है। 271 दिन से लेकर 299 दिन, 300 दिन और 301 दिन से लेकर 302 दिन के तीन अलग-अलग एफडी टेन्योर पर बैंक 6.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 399 दिन के लेकर 505 दिन के तीन टेन्योर पर 6.80% ब्याज मिल रहा है। 506 दिन के टेन्योर पर 6.70% इन्टरेस्ट मिल रहा है।
बदलाव के बाद अब मिलेगा कितना रिटर्न?
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 5.25%
- 15 दिन से लेकर 29 दिन- 5.25%
- 30 दिन से लेकर 45 दिन- 5.25%
- 46 दिन से लेकर 60 दिन- 6.25%
- 61 दिन से लेकर 90 दिन- 6.25%
- 91 दिन से लेकर 179 दिन- 6.50%
- 180 दिन से लेकर 270 दिन- 6.65%
- 271 दिन से लेकर 299 दिन- 6.75%
- 300 दिन- 6.75%
- 301 दिन से लेकर 302 दिन- 6.75%
- 303 दिन- 7%
- 304 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.75%
- एक साल- 7.25%
- 1 साल से अधिक 399 दिन- 6.80%
- 400 दिन- 6.80%
- 401 दिन से लेकर 505 दिन- 6.80%
- 506 दिन- 6.70%
- 2 साल से अधिक को 3 साल तक- 6.50%
- 3 साल से अधिक और 1203 दिन तक- 6.25%
- 1204 दिन- 6.15%
- 1205 दिन से लेकर 5 साल तक- 6.25%
- 5 साल से अधिक और 1894 दिन- 5.60%
- 1895 दिन- 5.45%
- 1896 दिन से लेकर 10 साल तक- 6.60%