अगस्त में अब तक कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। इस लिस्ट में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है। बैंक में 3 करोड़ रूपये से कम के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के लिए नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं। संशोधन के बाद सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.45% तक रिटर्न मिल रहा है। कस्टमर 7 दिन से लेकर 120 महीने तक के मैच्योरिटी स्लैब को अपनी जरूरत और मर्जी के हिसाब से चुन सकते हैं।
बता दें कि सभी बैंक समय-समय पर इंटरेस्ट रेट में संशोधन करते हैं। इसलिए निवेश से पहले एक बार बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्याज दरों को चेक जरूर करें। दरों में कटौती के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है। उनके लिए इंटरेस्ट रेट 4% से लेकर 7.95% है।
कितना घटा ब्याज?
24 महीने के टेन्योर पर बैंक अब कम रिटर्न ऑफर करने वाला है। ब्याज दरों में 15 बीपीएस की कटौती की गई है। पहले इस टेन्योर पर 7.60% रिटर्न मिल रहा था, लेकिन अब 7.45% ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अब 8.10% नहीं बल्कि 7.95% ब्याज मिलने वाला है। अधिकतम इंटरेस्ट भी इस टेन्योर पर मिल रहा है। इससे पहले 17 जुलाई को भी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी।
इन टेन्योर पर मिल रहा 7% से ज्यादा रिटर्न
12 से लेकर 60 महीने तक के सभी मैच्योरिटी स्लैब पर 7% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। 180 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर 6% रिटर्न जनरल सिटीजंस को मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.50% है। 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने तक के टेन्योर को चुनने पर 6.50% ब्याज मिलेगा।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर जानें
- 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3.50%
- 30 दिन से लेकर 89 दिन- 4.15%
- 90 से 179 दिन- 4.65%
- 180 दिन- 6%
- 6 महीने से लेकर 12 महीने से कम- 5.50%
- 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम- 7.25%
- 24 महीने- 7.45%
- 24 महीने 1 दिन से लेकर 990 दिन- 7.25%
- 991 दिन से लेकर 60 महीने तक- 7.20%
- 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 दिन- 650%
- वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा रिटर्न





