82 साल पुराने सरकारी बैंक ने किया FD के ब्याज दरों में बदलाव, 333 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 7.10% रिटर्न, नए रेट लागू, यहां करें चेक

पब्लिक सेक्टर बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। एक साल से अधिक के टेन्योर पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है। नई दरें प्रभावी हो चुकी हैं। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर अब कितना रिटर्न मिल रहा है?

यूको बैंक प्रसिद्ध और बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिस्ट में शामिल है। इसकी स्थापना 1943 में हुई थी। अब यह 82 साल का हो चुका है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के सावधि जमा (Bank FD) के रेट्स में 15 बीपीएस यानि 0.15% की कटौती की है, जो 5 जून से प्रभावी भी हो चुके हैं। कुछ टेन्योर पर पहले से कम रिटर्न मिलने वाला है।

पहले सरकारी बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.05%  ब्याज ऑफर कर रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 7 दिन से लेकर 5 साल के अधिक के टेन्योर पर न्यूनतम 2.90%  और अधिकतम 6.90% रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एक साल के कम के टेन्योर पर 0.25% अधिक ब्याज मिल रहा है। एक साल के अधिक के एफडी पर 0.50% ब्याज मिल रहा है। अभी भी सबसे अधिक ब्याज 444 दिन की अवधि पर मिल रहा है।

इन टेन्योर पर अब मिलेगा कम ब्याज 

संशोधन के बाद 333 दिन के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85% ब्याज मिल रहा है। पहले दरें 7% थी। वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज मिल रहा है। एक साल से अधिक और 443 दिन के टेन्योर पर अब 6.50% नहीं बल्कि 6.40% रिटर्न सामान्य नागरिकों को बैंक ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.90% है। 444 दिन के डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.05% नहीं बल्कि 6. 90% रिटर्न मिलेगा। वहीं 444 दिन से लेकर 2 साल तक के टेन्योर  पर सामान्य नागरिकों को 7.05% नहीं बल्कि 6.90% रिटर्न अब मिलने वाला है।

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें जान लें 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 2.90%
  • 15 दिन से लेकर 29 दिन- 2.90%
  • 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3%
  • 46 दिन से लेकर 60 दिन- 3.50%
  • 61 दिन से लेकर 90 दिन- 3.50%
  • 91 दिन से लेकर 120 दिन- 4.50%
  • 121 दिन से लेकर 150 दिन- 4.50%
  • 151 दिन से लेकर 180 दिन- 5%
  • 181 दिन से लेकर 332 दिन- 5.50%
  • 333 दिन- 6.85%
  • 334 दिन से लेकर 364 दिन- 5.50%
  • 1 साल- 6.50%
  • 1 साल से अधिक और 443 दिन- 6.40%
  • 444 दिन- 6.90%
  • 445 दिन से लेकर 2 साल तक- 6.40%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक- 6.30%
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 6.20%
  • 5 साल से अधिक- 6.10%

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News