पब्लिक सेक्टर के एक और बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 3 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कटौती की गई है। कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों प्रकार के सावधि जमा के लिए नए इंटरेस्ट रेट 12 जून 2025 से प्रभावी हो चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 13 मई 2025 को भी बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट (Bank FD Rates) में संशोधन किया था। इस कदम को रेपो रेट में कटौती का प्रभाव कहा जा सकता है।
संशोधन के बाद ग्राहकों को कुछ टेन्योर पर अब कम ब्याज मिलने वाला है। जहां बैंक पहले 15 से 29 दिन के एफडी पर 4.50% ब्याज दे रहा था ,अब 4% ही ब्याज ऑफर करेगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिलने वाला है। 30 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि पर भी 4% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है।

61 दिन से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर अब 4.25 प्रतिशत नहीं बल्कि 3.50% ब्याज मिलेगा। 2 साल से लेकर 3 साल से अधिक के सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 20 बीपीएस की कटौती की गई है। 270 दिन से लेकर एक साल से कम के एफडी पर ग्राहकों को 5.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
30 जून तक उठायें इस स्कीम का लाभ
बैंक सबसे अधिक ब्याज अपने 444 दिन के स्पेशल टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि इसका लाभ केवल 30 जून 2025 तक ही उठाया जा सकता है। निवेश की न्यूनतम सीमा एक लाख रुपये है। सामान्य नागरिकों को 7.10% रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.85% ब्याज मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 4%
- 15 से 29 दिन- 4%
- 30 से 45 दिन- 4%
- 46 से 60 दिन- 4%
- 61 से 90 दिन- 3.50%
- 91 से 120 दिन- 4%
- 121 से लेकर 179 दिन-4%
- 180 दिन से लेकर 269 दिन- 5%
- 270 दिन से लेकर 1 साल से कम- 5.50%
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.70%
- 444 दिन- 7.10%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.60%
- 3 साल अधिक- 6.30%