उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक साथ फिक्स्ड डिपॉजिट, आरडी और सेविंग्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद 3 करोड़ रुपये के रेगुलर एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 4% से लेकर 8.25% है। एआरओ डिपॉजिट के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सबसे ज्यादा रिटर्न 24 महीने के FD टेन्योर पर मिल रहा है, इंटरेस्ट रेट 7.75% है। दूसरे नंबर पर 24 महीने 1 दिन से लेकर 990 दिन का टेन्योर है। इसपर सामान्य नागरिकों 7.50% और 60 साल या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को 8% ब्याज मिल है। वहीं 7 से 29 दिन के टेन्योर पर सबसे कम रिटर्न मिल रहा है। नए रेट 19 जून से प्रभावी हैं।

स्पेशल एफडी स्कीम पर मिल रहा कितना रिटर्न?
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्लेटिना एफडी स्कीम के लिए भी नए इंटरेस्ट लागू कर दिए हैं। सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.85% तक मिल रहा है। वहीं टैक्स सेवर एफडी की बात करें तो 5 साल के टेन्योर पर 7.20% ब्याज अब मिलेगा। इसमें 1, 000 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3.50%
- 30 से लेकर 89 दिन- 4.15%
- 90 दिन से लेकर 180 दिन- 4.65%
- 6 महीने से लेकर 12 महीने से कम- 6.50%
- 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम- 7.65%
- 24 महीने- 7.75%
- 24 महीने 1 दिन से लेकर 990 दिन- 7.50%
- 991 दिन से लेकर 60 महीने- 7.20%
- 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने तक- 6.25%
आरडी स्कीम के लिए नए इंटरेस्ट रेट
बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट के लिए भी नई दरें 19 जून से लागू कर दी है। 24 महीने के टेन्योर पर 7.75% ब्याज मिल रहा है। वहीं यदि कोई व्यक्ति 6 से लेकर 9 महीने तक का निवेश करता है तो उसे 6.50% ब्याज मिलेगा। 27 से 30 महीने के आरडी पर 7.50% ब्याज मिल रहा है। 33 महीने से 60 महीने के आरडी के लिए ब्याज दर 7.20% और 63 से 120 महीने के पर 6.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।